#JaunpurNews : एम्बुलेंस प्रभारी ने किया औचक निरीक्षण, दिया निर्देश| #NayaSaveraNetwork

सुरेश कुमार @ नया सवेरा

खेतासराय, जौनपुर। एम्बुलेंस सेवा 108 व 102 को जिला प्रभारी ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिया। जिला प्रभारी विकास कुमार यादव ने बताया कि विकास खण्ड शाहगंज सोंधी के पी.एच.सी. सोंधी की एम्बुलेंस 108 व 102 का औचक निरीक्षक किया गया। 

जिसमें एम्बुलेंस कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि 108 हॉटस्पॉट से रहे, कही की घायल या दुर्घटना की सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर घायल को उपचार हेतु अस्पताल ले जाएं ताकि घायल का समय से उपचार हो सके। इस दौरान एम्बुलेंस में मेडिकल इक्वमेंट के यूज के बारे में विस्तार बताया। निरीक्षण टीम के साथ प्रोग्राम मैनेजर राहुल सिंह भी मौजूद रहे।


*#8th_Anniversary_of_NayaSabera  :  गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर के इतिहास विभाग के प्रो. डॉ. राकेश कुमार यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को  आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera : Age Institute Jaiswal Bhavan Jogiyapur Jaunpur की तरफ से नया सबेरा परिवार को 8वीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें