#RajasthanNews : अज्ञात वाहन के कुचलने से बाइक सवार पांच लोगों की मौत | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार पांच लोगों की मौत हो गयी तथा एक बालिका घायल हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गत रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग पर भावलियां ग्राम के समीप हादसा होने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची, जहां सड़क पर एक महिला, दो पुरुष एवं दो बच्चों के शव पड़े मिले जबकि पास ही एक पांच वर्षीय बालिका बेहोशी की हालत में मिली। सभी को निम्बाहेड़ा अस्पताल लाया गया। 

मृतकों में एक की पहचान जिले के भदेसर थानांतर्गत पीपलवास निवासी जीवन हरिजन के रुप में हुई, जबकि दूसरे पुरुष की पहचान सुरेश हरिजन शम्भुपुरा थानांतर्गत केसरपुरा निवासी के रूप में हुई। महिला सुरेश की पत्नी एवं तीनों बच्चे भी उन्हीं के बताये जा रहे हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल के समीप स्थित एक फैक्ट्री से घर जा रहे मजदूरों ने यह हादसा होते देखा जिनके अनुसार अज्ञात वाहन कंटेनर था जो निम्बाहेड़ा की ओर जा रहा था, जबकि बाइक सवार भी निम्बाहेड़ा की ओर ही जा रहे थे।


तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें