#JaunpurNews: असवा गांव में प्रमोद कुमार यादव बने नए प्रधान | #NayaSaveraNetwork

चेतन सिंह @ नया सवेरा 
बरसठी, जौनपुर। क्षेत्र के असवा गांव में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में प्रमोद कुमार यादव ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पृथ्वीपाल को 63 वोटों से पराजित किया और कुल 429 मत प्राप्त किए। यह जीत प्रमोद कुमार यादव के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और उन्हें गांव के विकास के लिए काम करने का अवसर मिलेगा।मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी और प्रशासन ने जुलूस और नारेबाजी पर रोक लगा रखी थी। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार यादव को आरओ, खंड विकास अधिकारी अभिनव सरोज, एडीओ पंचायत मुन्नीलाल ने प्रमाण पत्र दिया। उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है और उनकी जीत का जश्न मना रहे है।
उपचुनाव में कुल 1001 वोट पड़े थे और विभिन्न कारणों से 38 मत रद्द हुए। प्रमोद कुमार यादव को 429 मत, पृथ्वीपाल को 366 मत, हरिलाल को 103 मत और मनीष व अभिषेक को 24-24 मत मिले। प्रमोद कुमार यादव की जीत से गांव में विकास की नई उम्मीदें जगी हैं।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ डोभी के अध्यक्ष आलोक सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जौनपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पूर्वांचल के वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें