#PrayagrajNews: अथर्वन संस्था ने किया वृक्षारोपण | #NayaSaveraNetwork
रानू जायसवाल @ नया सवेरा
प्रयागराज। गुरुवार को अथर्वन फाउंडेशन ने बैंक रोड के समीप प्रोफ़ेसर कालोनी में स्थित पार्क में वृक्षारोपण किया। संस्था ने प्रो.राजेश गर्ग के नेतृत्व में फलदार व छायादार कुल मिलाकर लगभग 100 पौधे रोपित किये।प्रोफेसर राकेश सिंह ने कहा कि पौधों को हम सभी को गोद लेने की जरूरत है। पौधरोपण के पश्चात् उनका संरक्षण करना अत्यंत आवश्यक है। प्रोफेसर राकेश सिंह,वरिष्ठ सर्जन डा. सात्विक स्वरूप एवं प्रोफेसर राजेश गर्ग को अंगवस्त्र, झोला, एवं रूमाल डा.कंचन ने भेंट किया। डा. सात्विक स्वरूप ने वृक्षारोपण के महत्त्व को बताया।
वही प्रोफेसर राजेश गर्ग ने कहा कि आस पास शुद्ध हवा के साथ हरा भरा वातावरण सभी को पसंद है, इसलिए हम सब को पौधरोपण करना चाहिए।
इस अवसर पर इलाहाबाद वि.वि. के हिन्दी विभाग में कार्यरत प्रोफेसर राकेश सिंह, प्रोफेसर राजेश गर्ग, एडवोकेट रानू जायसवाल, एडवोकेट दीपक मौर्य, आशुतोष मिश्र, इंद्रजीत यादव, पूनम सिंह, चंचल, मनोज यादव, संस्था उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, सचिव डा.कंचन मिश्रा, आशा सिंह, सुषमा सिंह, सुरेश तिवारी, मोहिता त्रिपाठी, नीलम भूषण, डा.सात्विक स्वरूप, वित्त पोषक डा० सुभाष वर्मा, अधिवक्ता अंकित पाठक, शोधार्थी अतुल सिंह, चंचल, अश्वनी की उपस्थिति रही।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
Prayagraj
uttar pradesh
Uttar Pradesh News