#JaunpurNews : लाखों रुपए चोरी के मामले में पुलिस ने नहीं दर्ज कि प्राथमिकी | #NayaSaveraNetwork
शेर बहादुर यादव @ नया सवेरा
सिकरारा, जौनपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कस नहीं में एक बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए की संपत्ति गायब कर दिया लेकिन पुलिस द्वारा इस मामले में अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। घटना के विषय में आपको बताते चले कि उक्त गांव निवासी रामकुमार यादव अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं विगत 16 जुलाई को उनके मकान का ताला तोड़कर चोरों ने कपड़ा बर्तन घर में रखे जेवरात सहित लाखों रुपए का सामान पार कर दिया।
इसकी जानकारी किसी ने उन्हें फोन पर दी तो वह 21 तारीख को घर पर पहुंचे और तभी से थाना पुलिस का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनकी प्राथमिकि नहीं दर्ज की जा रही है पूछने पर उन्होंने बताया कि आने के बाद हमने 112 नंबर की पुलिस बुलाई थी मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि आपके गांव का ही चोर है उस चोर को हम लोग जानते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हमारे गांव का जो चोर है वह चर्चित है पुलिस उससे पैसा वसूलति रहती है इसलिए जानकारी के बावजूद भी उस चोर को नहीं पकड़ रही है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News