#JaunpurNews : नहर माइनर में मिली घर से गायब बाइक | #NayaSaveraNetwork

शेर बहादुर यादव @ नया सवेरा

सिकरारा, जौनपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रईया के गुलजारगंज बाजार में एक घर के बरामदे में खड़ी बाइक बाजार के ही शारदा सहायक नहर माइनर में फेकी मिली घटना के विषय में आपको बताते चले कि उक्त बाजार निवासी सुगंध जायसवाल पुत्र विनोद कुमार जायसवाल प्रतिदिन कि भाति अपनी बाईक घर के बगल स्थित एक बरामदे में खड़ी कर दिए सुबह 6:00 बजे जब सो कर उठे तो उनकी बाइक वहां पर नहीं थी बाइक का कुछ पता लगाते तब तक उनको यह सूचना मिली की नहर माइनर में एक बिना नंबर की बाइक फेंकी गई है जब मौके पर पहुंचे तो वह उनकी ही बाइक थी उसका नंबर प्लेट तोड़कर निकला गया था उनकी बाइक बरामदे में से कौन ले गया क्यों ले गया नंबर प्लेट तोड़कर नहर में क्यों फेंक दिया यह सब चर्चा का विषय बना हुआ है फिर हाल बाइक को वह अपने घर ले गए और लिखित सूचना पुलिस को दे दिए हैं।

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad


तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें