#JaunpurNews : नहर माइनर में मिली घर से गायब बाइक | #NayaSaveraNetwork
शेर बहादुर यादव @ नया सवेरा
सिकरारा, जौनपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रईया के गुलजारगंज बाजार में एक घर के बरामदे में खड़ी बाइक बाजार के ही शारदा सहायक नहर माइनर में फेकी मिली घटना के विषय में आपको बताते चले कि उक्त बाजार निवासी सुगंध जायसवाल पुत्र विनोद कुमार जायसवाल प्रतिदिन कि भाति अपनी बाईक घर के बगल स्थित एक बरामदे में खड़ी कर दिए सुबह 6:00 बजे जब सो कर उठे तो उनकी बाइक वहां पर नहीं थी बाइक का कुछ पता लगाते तब तक उनको यह सूचना मिली की नहर माइनर में एक बिना नंबर की बाइक फेंकी गई है जब मौके पर पहुंचे तो वह उनकी ही बाइक थी उसका नंबर प्लेट तोड़कर निकला गया था उनकी बाइक बरामदे में से कौन ले गया क्यों ले गया नंबर प्लेट तोड़कर नहर में क्यों फेंक दिया यह सब चर्चा का विषय बना हुआ है फिर हाल बाइक को वह अपने घर ले गए और लिखित सूचना पुलिस को दे दिए हैं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News