#JaunpurNews : शहीद स्मारक के पास कूड़े का ढेर, भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद हुई सफाई | #NayaSaveraNetwork
चेतन सिंह @ नया सवेरा
बरसठी,जौनपुर| एक तरफ जहां अमृतकाल के स्वतंत्रता दिवस पर पूरा देश उत्साहित है वही दूसरी ओर विकासखंड मुख्यालय परिसर में बने शहीद स्मारक के पास कूड़े का ढेर लगा हुआ है। शहीदों के सम्मान में पूरा देश नतमस्तक है परंतु ब्लॉक परिसर में अधिकारियों के नाक के नीचे लगे कूडो के ढेर से आमजन निराश है। जबकि ब्लॉक मुख्यालय पर दिन भर दर्जनों सफाईकर्मी घूमते रहते हैं।
लोगो ने यह भी कहा कि, जब यह स्तिथि ब्लॉक की है तो ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था की क्या स्तिथि है इससे आसानी से समझा जा सकता है। मंगलवार को सफाई अभियान में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए शिकायत खंड विकास अधिकारी से किया। जिसके बाद अधिकारी और कर्मचारियों की निद्रा टूटी, जिसके बाद आनन फानन में शहीद स्मारक के पास लगे कूड़े के ढेर को जलवाया गया।
एकत्रित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान के तहत स्मारक के आस-पास जमकर साफ-सफाई किया। इस दौरान उपस्थित पार्टी पदाधिकारीयो ने कहा कि, शहीद स्मारक के पास कूड़े का ढेर लगा होना देशभक्ति के प्रति लापरवाही को दर्शाता है उन्होंने मांग किया कि शहीद स्मारक के पास नियमित सफाई की जानी चाहिए। इस मौके पर जिलाउपाध्यक्ष राकेश शुक्ला, पूर्व महामंत्री इंद्रेश तिवारी, हरिश्याम पांडे, शचीन्द्र श्रीवास्तव, जेपी मिश्रा, रत्नेश दुबे, अजय सिंह, अवधेश शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News