#LucknowNews: एक बदमाश ने युवती की चोटी पकड़ी, दूसरे ने लूटा मोबाइल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। साइकिल से कंप्यूटर सेंटर जा रही सहेलियों का मोबाइल बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया। मोबाइल बचाने के चक्कर में साइकिल सवार अनियन्त्रित होकर गिर गईं। छीना झपटी में बदमाश के हाथ से मोबाइल छिटककर गिर गया। मोबाइल बच जाने से पीड़ित युवतियों ने पुलिस से शिकायत नहीं की है। भौंदरी में रहने वाली अंशिका, रूपांशी पाल मोहनलालगंज के एक कम्प्यूटर सेंटर में काम करती हैं। दोनों मोहनलालगंज से टेंपों पर सवार होकर सिसेंडी पहुंचीं। यहां से एक साइकिल पर घर लौट रही थीं। रूपांशी साइकिल चला रही थी तो अंशिका कैरियर पर बैठकर फोन से बातें कर रही थी। घर से थोड़ा पहले सिसेंडी-भागूखेड़ा रोड़ पर बाइक से आए दो बदमाशों में एक ने साइकिल चला रही रूपांशी की चोटी पकड़ खींच लिया, दूसरे ने अंशिका के हाथ से मोबाइल छीन लिया। मोबाइल मजबूती से पकड़ने के चलते साइकिल युवतियां अनियन्त्रित हो गईं और साइकिल से गिर गईं। इस बीच बदमाश के हाथ से लूटा मोबाइल फोन छिटककर गिर गया। मोबाइल मिलने पर दोनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
Lucknow
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News