भागवत कथा का साप्ताहिक कार्यक्रम सम्पन्न | #NayaSaveraNetwork

राकेश सिंह @ नया सवेरा

नवी मुम्बई। कोपरखैरणे नवी मुम्बई में कविता माथुर परिवार ने भागवत महापुराण  का साप्ताहिक कार्यक्रम रखा जो सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया ।कथा व्यास संत डा0 संजय कृष्ण सलिल जी महराज ने झाँकी , भजन व कथा के द्वारा सुन्दर  कथा श्रवण करा कर  भक्तो के हृदय पटल पर अमिट छाप छोड़ी ।

भागवत कथा का साप्ताहिक कार्यक्रम सम्पन्न | #NayaSaveraNetwork



उल्लेखनीय है कि कथा पिछले 5 से 11 अगस्त तक चली जिसमे डा 0 सलिल जी ने बताया कि भागवत कोई साधारण ग्रंथ नही बल्कि पांचवा वेद है जो राधा गोविंद का साक्षात स्वरूप है।संसार के लोग भगवान से सुख प्राप्त की कामना करते है जबकि कुन्ती ने भगवान से दुख मागा जिससे हमेशा भगवान का स्मरण बना रहे ।भगवान अपने भक्तो के लिए रोते भी है भीष्म पितामह के युद्ध भूमि में बाण सैय्या पर  पडे रहने पर भगवान पितामह भीष्म का दर्शन कर  ऑसू बहाते  हैं । कथा श्रवण से  मानव जीवन की व्यथा मिटती है  और उसका जीवन सफल होता है उसे जीवन मरण के चक्र से छुटकारा भी  मिल जाता है ।कलयुग में भगवान के नाम का सुमिरन ही पारलौकिक जीवन ही  बदल सकता है। श्रीकृष्ण का जन्म भक्तो के उद्धार के लिए हुआ । जन्म के बाद बाल लीला, पूतना का उद्धार, माखन चोरी ,गोपियो संग लीला, जैसे अद्भुत प्रसंग भी सुनाई । धुव्र और प्रह्लाद जैसे भक्तओ का प्रसंग लोगो को आकृष्ट किया  ।  भगवान की रास लीला काम पर विजय की लीला है।भगवान कथा के माध्यम से भक्तो की रक्षा का संदेश देते हैं ।मनुष्य भगवान पर भरोसा न करके दुनिया वालो पर भरोसा करते है भगवान का विवाह रूक्कमणी से धूमधाम से सम्पन्न हुआ ।कथा में सुदामा चरित्र और कृष्ण मित्रता पर विशेष प्रकाश डाला गया ।कथा विश्राम के पश्चात विशाल भण्डारा रखा गया जिसमें हजारो भक्त शामिल हुए।यजमान तारकेश्वर राय व कविता माथुर परिवार ने व्यास महराज  एवं कथा  भजन मण्डली को उपहार एवं सेवाओ  के बाद विदा किया ।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन और प्रज्ञा एसोसिएट्स के प्रो. अजय कुमार सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : प्रशस्य जेम्स के डायरेक्टर संदीप पाण्डेय की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें