ऐसा कोई नहीं जो सनातनी नहीं | #NayaSaveraNetwork

ऐसा कोई नहीं जो सनातनी नहीं 

अज्ञता के कारण ज्ञात नहीं
एक ही धर्म है जो है अमिट 
बाकी सब जाते हैं मिट

मत सोचो मिटाने की मिट जाओगे
मिट्टी के प्रहार से जल जाओगे
बुझा लो अपनी आग को जला लो कोई दीप
खुद से हारे हो , खुद से जाओ जीत

भर जाए रीत , संवर जाए मीत
पतझड़ जाए बीत , आए नई प्रीत
समय की मांग है मजबूत , सुन्दर कड़ी 
खुशी होगी बड़ी , बनेगी नई लड़ी ||




पवन तनय अग्रहरि 'अद्वितीय'
शाहगंज, जौनपुर , उ० प्र०


नया सबेरा का चैनल JOIN करें