वृक्ष ही जीवन है | #NayaSaveraNetwork

वृक्ष ही जीवन है | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। वॉकर्स क्लब आरे, गोरेगांव ईस्ट द्वारा वृक्षारोपण का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्लब के सभी मेंबर्स ने बड़ी संख्या में भाग लिया। न्यूजीलैंड हॉस्टल के परिसर में बड़ी संख्या में वृक्ष लगाए गए। तथा इन वृक्षों का पूरे साल देखभाल एवं संवर्धन किया जा सके, इसकी व्यवस्था भी की गई है। इस समारोह के संयोजक शशि बोरा एवं किरण पटेल एवं उनकी टीम थी। 


कार्यक्रम में क्लब के सीनियर मेंबर रसिकभाई दोशी, डाॅ.के सी मेहता, नयनभाई पारीक, विष्णुकुमार मुरारका, कोषाध्यक्ष नवलगढ़ियाजी, डाॅ. दीनदयाल मुरारका,  प्रो. विद्या नाईक, अरविंद बाजे, हीराभाई पटेल, मणिभाई, वाघमारे जी, एवं अन्य सीनियर सदस्यों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। विभिन्न प्रकार की फूलों की प्रजातियां का रोपण किया गया ताकि भविष्य में हॉस्टल का परिसर सुंदर एवं समृद्ध हो सके। पर्यावरण में संतुलन बनाने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का कार्य करना चाहिए तथा संस्था द्वारा यह कार्य नियमित रूप से करना चाहिए, ऐसा सभी सदस्यों ने राय व्यक्त की।

Happy Independence Day from Deendayal Murarka Foundation Mumbai | #NayaSaveraNetwork


नया सबेरा का चैनल JOIN करें