#Article: तेलंगाना व आंध्र के अधिकांश मंदिर हिंदी भाषी फ्रेंडली | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पूरी दुनिया में विख्यात आंध्र प्रदेश के तिरुपति तिरुमला में स्थित श्री वेंकटेश्वर बालाजी का दर्शन प्राप्त करने का सौभाग्य मुझे मिला। हालांकि में डेढ़ दशक से ज्यादा से अधिक समय से तेलंगाना में हूं। मुझे पहली बार 7 अगस्त को दर्शन करने का मौका मिला। श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर में दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में लोग रोज पहुंचते हैं। मंदिर प्रशासन बड़े आराम से एक से 2 लाख श्रद्धालुओं को संभलता है।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि श्री बालाजी मंदिर में बाल निकलवाना, खाना, नाश्ता, शौचालय,नहाना , बैग, मोबाइल जमा आदि सुविधाएं निशुल्क है। बहुत से सुविधा शीघ्र दर्शन आदि महंगे टिकट पर उपलब्ध है। तेलंगाना आंध्र के अधिकांश मंदिर हिंदी भाषी फ्रेंडली है। इन मंदिरों में तेलुगू तमिल इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी सूचना लिखी रहती हैं। चार दिवसीय धार्मिक यात्रा के दौरान मैंने अपने मित्र श्याम मोहन यादव के साथ मां पद्मावती, गोविंदराजस्वामी, प्राचीन शंकर भगवान मंदिर श्री कालहस्ती आदि का दर्शन किया। यहां का नजदीकी स्टेशन तिरुपति है।
तिरुपति स्टेशन के पास श्री विष्णु निवास है। दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को उपलब्धता के अनुसार श्री विष्णु निवास में दर्शन का टिकट मिलता है। तिरुपति से तिरुमला के लिए बसें जाती रहती है। बाकी यहां भाषा ही प्रॉब्लम कोई नहीं है। बालाजी मंदिर मैं साफ सफाई में कोई सानी नहीं है। यहां हर कदम पर आपको साफ सुथरे शौचालय मिलेंगे। इतना ही नहीं हर मंदिर में सूचना प्रदान करने के लिए स्वयं सेवक तैनात रहते हैं। जबकि श्री केदारनाथ धाम उत्तराखंड और काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी में शौचालय की सुविधा बेहतर नहीं है। श्री केदारनाथ धाम में महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वरिष्ठ पत्रकार अजय शुक्ला के फ़ेसबुक वाल से
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Article
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
special article