#EntertainmentNews: माही श्रीवास्तव ने पीली साड़ी में रवीना टंडन की याद दिला दिया 'बरसा बदरवा' गाने में, वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। सावन के महीना में वर्षा की पानी की फुहार, रिमझिम बरसात की छटा एकदम निराली और बहुत सुहानी लगती है। ऐसे में पीली साड़ी पहने एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने बारिस में भीगकर जहां बिजली गिरा दी है, तो वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की याद ताजा कर दी है। टिप टिप बरसा पानी और पानी में आग लगी सांग तो सबको आज भी याद ही होगा, अगर नहीं याद होगा तो एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अदायगी से भरा और सिंगर खुशी कक्कड़ का गाया हुआ भोजपुरी गाना 'बरसा बदरवा' देखकर जरूर याद आ जायेगा।
जिसके वीडियो में माही श्रीवास्तव वर्षा ऋतु की सावनी फुहार में खूब मस्ती के साथ भीग रही है, जमकर नाच गाकर ठुमका लगा रही है। वहीं पीली साड़ी पानी से गीली होकर बदन से लिपट रही है और साड़ी का पल्लू हवा में लहरा रही है, साथ ही गीले घनी काली जुल्फें लहराकर वह सबको घायल कर रही है। इस गाने में माही की खूबसूरती देखकर हर कोई दीवाना हो रहा है। इस गाने का फिल्मांकन बहुत ही मनमोहक किया गया है।
इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव अपनी सहेलियों के साथ छतरी लिए हुए खूब ठुमका लगा रही है और वर्षा के बादल से पानी बरसने को कह रही हैं। वह कहती है कि...
'आरा बरसला पटना बरसला, समझा तू हमरो भावनवा ना, कबो बरसा बदरवा... कबो बरसा बदरवा, हमरो पिया के भवनवा ना, कबो बरसा बदरवा, हमरो पिया के भवनवा ना...'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोलबम गाना 'बरसा बदरवा' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर खुशी कक्कड़ ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कातिल अदाओं से परफॉर्मेंस किया है। इस गाने को गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, डीओपी संतोष यादव, नवीन, एडिटर प्रवीण यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Entertainment
Entertainment News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi