#MumbaiNews: मुलुंड पश्चिम में सजने जा रही है देशभक्ति गीतों की प्रतियोगिता | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। 78वें स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर साहित्यिक,सांस्कृतिक एवं सामाजिक न्यास "काव्यसृजन"(पंजीकृत) द्वारा विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी देश भक्ति गीतों की प्रतियोगिता व काव्य संध्या का आयोजन किया जा रहा है। काव्य-संध्या में आप सभी कवि/कवयित्री साहित्य प्रेमी व देशप्रेमी मित्रों का अपनी रचनाओं के साथ हार्दिक स्वागत है। इस विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि कमलेश पाण्डेय "तरुण" जी करेंगे। सम्मानित अथिति के रूप में भूतपूर्व सैनिक राजन यादव, प्रवचनकार धर्मराज यादव (महाराज), सेवानिवृत मुख्याध्यापक माता चरण मिश्र, गजलकार हीरालाल यादव "हीरा" और समाजसेवी प्रह्लाद यादव जी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
अन्य विशिष्ट अतिथियों में समाजसेवी राजाराम यादव "विद्यार्थी", जनार्दन मिश्र,अधिवक्ता दीनानाथ पाण्डेय, समाजसेवी जसवंत यादव, संजय दुबे (ट्रस्टी- राजीव गांधी विद्यालय,मुलुंड), विनोद ओबेरॉय (कवि, समाजसेवी) और वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी पूजा प्रसाद पाण्डेय जी कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे। प्रस्तुत कार्यक्रम में देशभक्ति परक रचनाओं की एक प्रतियोगिता भी रखी गई है।निर्णायक की भूमिका में वरिष्ठ साहित्यकार हौसिला प्रसाद "अन्वेषी" और रामप्यारे सिंह "रघुवंशी" जी रहेंगे। कार्यक्रम का सूत्र-संचालन लाल बहादुर यादव "कमल" जी करेंगे।