#MumbaiNews: के.सी. कॉलेज की संजना को बेस्ट वालंटियर अवार्ड | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। के.सी. कॉलेज की एनएसएस वालंटियर संजना संतोष करहाडकर को महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदेश स्तरीय ‘बेस्ट फिमेल एनएसएन वालंटियर अवार्ड’ के लिए चुना गया है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. हेमलता बागला, प्राचार्य डॉ. तेजश्री शानभाग एवं एनएसएस डायरेक्टर डॉ. सतीश कोल्टे ने संजना को व्यक्तिगत रूप से बधाई दी। 

के. सी. कॉलेज की एनएसएस कोऑर्डिनेटर एंड प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. प्रतीक्षा कदम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संजना एक समर्पित वालंटियर रही है। 

संजना ने गत वर्ष (2023) में गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया था। इसके साथ ही संजना ने स्कूल लेवल, जूनियर एवं सीनियर कॉलेज लेवल पर खेलों में मेडल्स जीतने के साथ-साथ के.सी. कॉलेज का प्रतिष्ठित प्रिंसीपल च्वाइस अवार्ड एवं यूनिवर्सिटी लेवल पर बेस्ट एनएसएस वालंटियर अवार्ड भी प्राप्त किया है। 

युवावस्था में ही अब तक 6 बार रक्तदान कर चुकी तथा तीन वर्ष तक समर्पित एनएसएस वालंटियर रही संजना का कहना है कि एनएसएस का घोष वाक्य ‘स्वयं से पहले आप’ उसके जीवन का ध्येय बन चुका है। वह एक एनएसएस वालंटियर थी और अपने जीवन में कहीं भी पहुंच ताउम्र एक समाज को समर्पित एक वालंटियर रहेगी। 

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं  | #NayaSaveraNetwork
Ad



*#HappyIndependenceDay: श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad

*#HappyIndependenceDay: राष्ट्रीय लोकदल के नेता मिर्जा जावेद सुल्तान की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें