#JaunpurNews : पीयू के दो स्वयंसेवको का स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि के रूप में चयन | #NayaSaveraNetwork
- नई दिल्ली के लाल किले में जाएंगे दोनों स्वयं सेवक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, अभिनव कीर्ति पांडेय विश्वविद्यालय परिसर एवं स्वयंसेविका महक बानो, डॉ.अख्तर हसन रिजवी शिया कालेज, जौनपुर का 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि स्वयंसेवक 2024 के रूप में चुना गया है। दोनों स्वयंसेवक नई दिल्ली के लाल किले की परेड में सहभागिता करेंगे। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने चयनित स्वयंसेवकों को बधाई एवं शुभकामना दी। कुलपति प्रो सिंह ने कहा कि "यह उपलब्धि पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है तथा अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।"
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राज बहादुर यादव ने बधाई देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, और यह दर्शाता है कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय न केवल शैक्षणिक बल्कि सामाजिक क्षेत्रों में भी उत्कृष्टता के नए मानदंड स्थापित कर रहा है। डॉ. राज बहादुर यादव ने बताया कि इस वर्ष विश्वविद्यालय से दो स्वयंसेवकों का चयन किया गया है।
इस अवसर पर प्रो. देवराज सिंह, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. प्रमोद यादव, डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. वनिता सिंह, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. सुनील कुमार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.शशिकांत यादव, डॉ. विशाल यादव, डॉ, अंकित राय, डॉ. अवधेश मौर्य व अन्य शिक्षकों ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए शुभकामनाएँ दीं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News