#JaunpurNews : शिवभक्तों के सेवार्थ लगा जलपान का स्टॉल | #NayaSaveraNetwork
- श्री देवनाथपुरम गोवर्धनधाम गौशाला ट्रस्ट की पहल
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। श्रावण मास माह में नागपंचमी के अवसर पर बोलबम दण्डवत संघ जौनपुर द्वारा हनुमानघाट से जल लेकर मोहल्ला आजमगंज स्थित जोगेश्वरनाथ मंदिर तक ‘‘साष्टांग दंडवत यात्रा’’ में शिवभक्तों के सेवार्थ हेतु बाबा बारीनाथ मठ के महंत ब्रम्हलीन योगी देवनाथ जी महाराज द्वारा स्थापित ‘‘श्री देवनाथपुरम गोवर्धनधाम गौशाला ट्रस्ट’’ जौनपुर मण्डल के गुरुभाई/बहनों द्वारा नवाब युसूफ रोड चौराहा पर जलपान का स्टॉल लगाकर शिव भक्तों का सेवाकार्य किया।
जौनपुर मण्डल के प्रभारी पीयूष चतुर्वेदी व संयोजक पंकज यादव, राजेन्द्र सिंह ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जनपद में ब्रम्हलीन गुरुदेव योगी देवनाथ जी महाराज के विचारों को ध्यान में रख कर उनके बताये गये मार्ग पर यह संगठन जनपद में सुचारु रुप से समय-समय पर सेवा प्रदान कर रही है और करती रहेगी। इस तरह के कार्यों में संस्था की हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में रविदेवनाथ, विष्णु गौड, राकेश पाठक, ध्रुव कुशवाहा, कमलेश मिश्र, दिनकर जोगी, राहुल पाठक, नीरज शाह, शशि साहू ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News