#JaunpurNews : लखनऊ में पत्रकार मनीष यादव किये गये सम्मानित | #NayaSaveraNetwork
सुरेंद्र कुमार @ नया सवेरा
खेतासराय, जौनपुर। यदि मन में कुछ कर जाने की शौक बुलन्द हो तो उसे आसानी से किया जा सकता है और उस मुकाम तक पहुँच सकते हैं जिसको आपने सपनों में नहीं सोचा होगा। ऐसा ही कुछ सपना सजोकर रखे खेतासराय क्षेत्र के मोहद्दीपुर गाँव निवासी मनीष यादव अपनी मेहनत के दम पर सपनों को साकार कर रहे हैं। कम समय में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा तो वह मुकाम भी जल्द हासिल हो गया जिसको लोगों की तलाश होती है। प्रदेश के राजधानी में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में जौनपुर के कलमकार मनीष यादव को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र के माध्यम से सम्मानित किया गया।
लखनऊ में आयोजित समारोह में पत्रकार मनीष यादव को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके निष्पक्ष एवं निडरता के साथ जीरो ग्राउंड की रिपोर्टिंग के आधार पर प्राप्त हुआ। इस बाबत उन्होंने बताया कि शुरू में किसी क्षेत्र में काम करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन यदि आपके पास हौसला और करने की जज्बा हो तो सब कुछ पीछे छूट जाता है। इस दौरान लोग आपकी तारीफ तो करेंगे लेकिन उसके साथ आपको हतोत्साहित भी करेंगे जिससे घबराने के जरूर नहीं
वहीं जानकारी होने पर डॉ. आज़म, भाजपा नेता मनीष गुप्ता, राजेश यादव, विनोद मिश्रा, मो. असलम खान, अबसार कुरैशी, जीशान खान, जाकिर, ओबैदुल्लाह सहित तमाम लोगों ने मनीष यादव को बधाई दिया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News