Jaunpur Bulletin : जौनपुर की ताजा खबर | #NayaSaveraNetwork
रोडवेज बस ने छीनी तीन लोगों की जिंदगियां
- जौनपुर से सुल्तानपुर जा रही थी तेज रफ्तार बस
मिठाई लाल सोनकर @ नया सवेरा
जौनपुर। जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार में मंगलवार की शाम रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस रोडवेज बस को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
बताते हैं कि अलीगंज निवासी सुरेश चौहान, 15 वर्ष के प्रिंस, राजेश यादव एक ही बाइक पर सवार होकर शाम को घर जा रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक में जोरदार धक्का मार दिया जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि रोडवेज बस तेज गति से जौनपुर से सुल्तानपुर की तरफ जा रही थी। इधर जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने सुरेश और प्रिंस को मृत घोषित कर दिया जबकि राजेश को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। रास्ते में ही राजेश ने भी दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
हाई वोल्टेज की चपेट में आने से लाइनमैन की हुई मौत
- पत्नी ने पुलिस को दी 3 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर
नया सवेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के इटौरी बाजार में मंगलवार दोपहर हाई वोल्टेज विद्युत की चपेट में आने से लाइनमैन की मौके पर मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुड़ गई।
जानकारी के अनुसार लपरी (नसीरा) गांव निवासी सतीश कश्यप 40 वर्ष पुत्र पतिराम कश्यप मंगलवार की दोपहर इटौरी बाजार में हाई वोल्टेज लाइट बना रहे थे। बिजली के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर लोगों ने जिला चिकित्सालय ले गया जहां चिकित्सक ने मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच पड़ताल में जुड़ गई। सतीश 3 भाइयों में सबसे बड़े थे और उनके 4 बच्चे थे। तनु, अंशिका, आराध्या, दिव्यांश एवं पत्नी दीपमाला का रो-रो कर बुरा हाल है। पत्नी ने घर से बुलाकर ले जाने वाले के खिलाफ 3 लोगों के खिलाफ नामजद पुलिस को तहरीर दिया।
इस बाबत पूछे जाने पर विद्युत विभाग एसडीओ पन्ना लाल ने बताया कि 2023 से देवकली पावर हाउस से निष्कासित कर दिए गए हैं। अभी इनको कोई क्षेत्र नहीं दिया गया है। किसके कहने पर वहां लाइट बनाने के लिए गए थे? राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने सोंगर पावर हाउस पर ट्रांसफार्मर लगवाकर धौरइल, इटौरी आदि गांव के लिए लाइट सप्लाई की जा रही है जिसमें वह किसी के बुलावे पर जाकर बना रहे थे। लाइट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
बाइक सवार मनबढ़ों ने कार को घेरकर परिवार पर किया हमला
- चाकू, राड, डण्डे से मारकर 9 लोगों को किया घायल
- आक्रोशित लोगों ने अफलेपुर बाजार में किया चक्काजाम
नया सवेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के अफलेपुर बाजार में बाईक सवार आधा दर्जन दबंगों ने अर्टिगा कार को घेरकर उसमें बैठे एक परिवार के 7 लोगों को चाकू एवं डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया। गुस्साये लोगों ने अफलेपुर बाजार में चक्काजाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया।
जानकारी के अनुसार मल्हनी बाजार में रिश्तेदार के मैयत में शामिल होने के लिए सरपतहां थाना क्षेत्र के डीहा असर्फाबाद से रमेश चंद्र गुप्ता का परिवार आर्टिका कार से आ रहा था। जैसे ही वह सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के आदमपुर मोड पास पहुंचा। इस दौरान बाइक से ओवरटेक को लेकर कार चालक व बाइक सवार से कहासुनी हुई। इसके बाद कार लेकर चल दिया। जैसे ही अफलेपुर बाजार के समीप पहुंचा था कि इस दौरान बाइक सवार करीब आधा दर्शन मनबढ पहुंचे और अर्टिगा कार के आगे बाइक से घेरकर रोक लिये। उसके बाद परिवार के एक-एक सदस्य को उतारकर लाठी, डंडे व चाकू से हमला कर दिये।
बताया गया कि हमले में कुल 7 लोग घायल हुए हैं जिसमें रमेश चंद गुप्ता, उनकी पत्नी बीना देवी, बेटा राकेश गुप्ता, रोहित प्रसाद, निखिल गुप्ता, मीनू गुप्ता, नेहा गुप्ता, गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। रमेश व बीना को चाकू से शरीर के कई हिस्से में हमला किया गया है। हालांकि घटना के दौरान बाजार के लोग दौड़े। इसके बाद 4 बाइक से आए सभी बदमाश फरार हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंच गई लेकिन आक्रोशित बाजारवासियों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। हालांकि काफी समय बाद पहुंचे थाना प्रभारी ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया और आरोपियों को पकड़ने व आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिसके बाद मामला शांत हुआ।
वृद्ध की ट्रेन से हुई मौत, मानसिक स्थिति ठीक न होने से उठाया कदम
नया सवेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी एक वृद्ध की मंगलवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा है। जानकारी के मुताबिक हरिहरपुर गांव निवासी भोला यादव काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान थे। मंगलवार की सुबह वाराणसी लखनऊ रेल प्रखंड से गुजर रही किसान एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वह हर सुबह की तरह रेलवे ट्रैक पर घूमने के लिए निकले थे लेकिन अचानक उन्होंने इस प्रकार से कदम उठा लिया किसी को विश्वास नहीं हो रहा है। वहीं मौके पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार वालों में कोहराम मचा है। मृतक एक पुत्र व एक पुत्री है। वहीं मृतक की पत्नी सुमित्रा का रो-रो कर बुरा हाल है। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
नाजायज तमंचा के साथ दो गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को दो युवकों को नाजायज तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है। प्राप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष अरविंद सिंह एवं उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र दूबे तथा हेड कांस्टेबल गणेश यादव, आफताब आलम एवं कांस्टेबल अंकित राय संदिग्ध वाहन एवं वांछित अभियुक्त की तलाश में क्षेत्र में भ्रमणशील थे। सूचना के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को सरपतहां मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी के दौरान पुलिस ने दोनों युवकों के पास से दो देशी तमंचा 315 बोर और दो जिन्दा कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार युवकों की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के भगासा गांव निवासी विवेक गौतम पुत्र संजय गौतम तथा गौरव गौतम पुत्र स्व. हीरा लाल गौतम के रूप में हुई। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।
रामपुर पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
रामपुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चैकिंग के दौरान गुड्डू बनवासी पुत्र सीताराम बनवासी निवासी कोटिगांव थाना रामपुर को 10 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद धारा-60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अजय शर्मा चौकी प्रभारी सिधवन थाना रामपुर, हे0का0 अनुरूद्ध प्रसाद, का0 विनोद यादव शामिल रहे।
बरसठी पुलिस के हत्थे चढ़े तीन वांछित
नया सवेरा नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पुलिस ने धारा 109(1), 352, 351(3) बी0एन0एस0 में वांछित सलमान पुत्र महबूब अली, याकूब अली पुत्र इब्राहिम एवं सद्दाम अली पुत्र महबूब अली निवासीगण ग्राम भदरांव थाना बरसठी को मिली सूचना पर भदरांव नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करके चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कश्यप सिंह के अलावा उ0नि0 प्रमोद यादव, उ0नि0 रामभवन यादव, हे0का0 रामेश्वर यादव, का0 विजय प्रताप एवं का0 दिलशाद अली शामिल रहे।
जल ही जीवन : पवन कुमार
विनोद कुमार @ नया सवेरा
केराकत, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के सभागार में मंगलवार को जल जीवन मिशन के तहत दो दिवसीय हर घर जल योजना कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
इस दौरान प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक, आशा, ए०एन०एम०, आंगनबाड़ी की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ पवन कुमार ने कहा कि जल ही जीवन है और इस जीवन को हर घर में पहुंचना सरकार का लक्ष्य है। हर घर नल योजना के माध्यम से माताओं-बहनों को सरल और सुखमय बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन का उद्देश्य दीर्घकालीन जल स्थिरता प्रदान करने के लिए मौजूदा जल स्रोतों का विस्तार करना है।
वहीं प्रशिक्षक आशुतोष पांडेय ने हर घर जल योजना के अंतर्गत लोगों को फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन व दूषित जल से होने वाली बीमारियां और उनसे होने वाले प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही कहा कि जल को बचाया जा सकता है बनाया नहीं। अगर हम जल को बचाने का प्रयास नहीं करते हैं तो हमारी आने वाली पीढ़ी प्रभावित हो सकती है।
इस अवसर पर संस्था के कोऑर्डिनेटर अनुज पाल, लवकुश गौड़, अनामिका, सुनीता, मंजू देवी, माया देवी, लीला देवी, अनीता देवी, पूजा, इंद्रपाल, सीमा देवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
21 अगस्त तक बंटेगा राशन: जिलापूर्ति अधिकारी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत अगस्त के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण 7 से 21 अगस्त के मध्य किया जायेगा। उक्त वितरण अवधि में अन्त्योदय राशन कार्डधारकों के लिए माह फरवरी में वितरणोपरान्त अवशेष बाजरा का वितरण माह अगस्त में किया जाना है जिसके दृष्टिगत अगस्त में अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डो पर खाद्यान्न की मात्रा का ब्लॉकवार निम्नवत् वितरण किया जायेगा। विकास खण्ड केराकत जलालपुर, डोभी मुफ्तीगंज, बरसठी, सुइथाकला, करंजाकला, धर्मापुर, सिकरारा, सिरकोनी में प्रत्येक अन्त्योदय कार्ड पर 14 किग्रा0 गेहूँ, 2 किग्रा0 बाजरा एवं 19 किग्रा0 चावल का वितरण किया जायेगा (जब तक कि अवशेष बाजरा का वितरण पूर्ण न हो जाय), अवशेष बाजरा के वितरणोपरान्त प्रत्येक अन्त्योदय कार्ड पर 14 किग्रा0 गेहूँ एवं 21 किग्रा0 चावल तथा प्रत्येक पात्र गृहस्थी कार्ड की प्रत्येक यूनिट पर 2 किग्रा0 गेहूँ व 3 किग्रा0 चावल का वितरण किया जायेगा। प्रत्येक पात्र गृहस्थी कार्ड की प्रत्येक यूनिट पर 2 किग्रा0 गेहूँ व 3 किग्रा0 चावल, विकास खण्ड बक्शा, बदलापुर, महाराजगंज, मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर, सुजानगंज, खुटहन, शाहगंज, रामपुर, रामनगर, मड़ियाहूँ में प्रत्येक अन्त्योदय कार्ड पर 14 किग्रा0 गेहूँ एवं 21 किग्रा0 चावल तथा प्रत्येक पात्र गृहस्थी कार्ड की प्रत्येक यूनिट पर 2 किग्रा0 गेहूँ व 3 किग्रा0 चावल वितरित किया जायेगी।
जनपद के समस्त उचित दर दुकानों पर वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत खाद्यान्न प्राप्त किये जाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। खाद्यान्न व बाजरा के निःशुल्क वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। विक्रेता अपने उपलब्ध स्टॉक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन कर सकेंगे। उक्त योजनान्तर्गत खाद्यान्न के निःशुल्क वितरण की अंतिम तिथि 21 अगस्त होगी। जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा। तत्क्रम में जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित है कि वे पूर्व में जारी सोशल डिस्टेन्सिंग के निर्देशों का पालन कराते हुए नियमानुसार लाभार्थियों/राशन कार्डधारकों में खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अपनी उचित दर दुकानों पर उक्त योजना के सम्बन्ध में इसकी सूचना चस्पा करेंगे, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित न रह जाय।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले विश्व दिव्यांग दिवस पर होंगे पुरस्कृत
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 लखनऊ के अनुक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला ने जनपद में निवासरत व्यक्तियों को बताया कि प्रत्येक वर्ष की भॉति विश्व दिव्यांग दिवस (3 दिसम्बर) पर दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों/संस्थाओं को राज्यस्तरीय पुरस्कार दिये जायेंगे। इच्छुक एवं पात्र आवेदक निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर 25 अगस्त तक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय विकास भवन जौनपुर में जमा करें जिससे अग्रेतर कार्यवाही की जा सके।
29 अगस्त को खोली जाएगी निविदा: एडीजे
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अध्यक्ष क्रय समिति अपर जिला जज जनपद न्यायालय ने बताया कि जनपद न्यायाधीश जौनपुर के अनुमोदन 5 अगस्त के अनुसार जनपद न्यायालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं वाहन चालकों को ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन वर्दी की आपूर्ति हेतु कपड़ों के क्रय हेतु ख्यातिलब्ध फर्मों से कोटेशन/टेण्डर तथा वर्दी की सिलाई हेतु टेलर्स से टेलरिंग के सम्बन्ध में सिलाई दर शर्ट, फुल पैण्ट, ब्लेजर कोर्ट, ब्लेजर पैण्ट के सम्बन्ध में अलग-अलग दर/कोटेशन आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक 28 अगस्त तक किसी भी कार्यदिवस में नजारत अनुभाग में प्राप्त कर सकते हैं जो 29 अगस्त के अध्यक्ष क्रय समिति के विश्राम कक्ष में समिति के सदस्यगण की उपस्थिति में खोले जायेंगे।
जौनपुर में समन्वय सब जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता
नया सवेरा नेटवर्क
सिद्दीकपुर, जौनपुर। जिला क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा ने बताया कि खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में खेल विभाग उ0प्र0 एवं उ0प्र0 फुटबाल संघ के समन्वय से प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 18 अगस्त तक पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के एकलव्य स्टेडियम में किया जा रहा है। उक्त के क्रम में जनपद के सब जूनियर बालिका फुटबाल खिलाड़ियों का जनपदीय चयन परीक्षण 8 अगस्त को प्रातः 10 बजे पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में चन्दन सिंह उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। जनपद स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को ही मण्डलीय चयन परीक्षण हेतु भेजा जायेगा। मण्डलीय चयन परीक्षण 9 अगस्त को प्रातः 10 बजे से डी0एल0डब्लू0 इण्टर कालेज वाराणसी में किया जायेगा। मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही सब जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। सब जूनियर बालिका फुटबाल के लिए खिलाड़ियों की जन्म तिथि 1 जनवरी 2011 से 31 दिसम्बर 2012 के मध्य होनी चाहिए। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित प्रारूप पर अपना पात्रता प्रमाण पत्र फोटो सहित तथा आयु प्रमाण-पत्र प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित तथा आधार कार्ड साथ लेकर अवश्य आयें।
निकाला गया एक सफर का ऐतिहासिक जुलूस-ए-अजा
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के हुसेनाबाद में मंगलवार को मातमी जुलूस का आयोजन हुआ। जुलूस के दौरान कोतवाली पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये ऐतिहासिक जुलूस सुबह 11 बजे से इमामिया मस्जिद से बरामद हुआ जिसमें स्थानीय अंजुमन अज़ादारिया हुसेनाबाद के नेतृत्व में जुलूस का आयोजन हुआ जिसका संचालन सैयद परवेज़ मेंहदी शहर अरसी ने किया। जुलूस के दौरान मौलाना सैयद आरजू हुसैन आब्दी समेत मौलाना अनवार हसन रिजवी, मौलाना नदीम रज़ा ज़ैदी ने कर्बला का बयान पेश किया। जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से होता हुआ अज़ा-ए-सैय्यदा में जाकर सम्पन्न हुआ। जुलूस में अंजुमन नासरुल अज़ा, अंजुमन गुन्च-ए-नासरुल अज़ा, अंजुमन तमन्ना-ए ज़हरा बड़ागांव, अंजुमन अलमदारिया खनुवाई, अंजुमन गुलशन-ए इस्लाम जौनपुर, अंजुमन हैदरिया अब्दुल्लापुर अकबरपुर, अंजुमन हुसैनिया सैदपुर आजमगढ़ ने अपने मख्सूस अंदाज में नौहाखानी व सीनाज़नी पेश करते हुए जुलूस को अपने गंतव्य तक पहुंचाया। जुलूस के दौरान हसन अब्बास, समीम हैदर, मो. फिरोज़, मन्ना खान, तौहीद अली खान, जफर, हसन मेहंदी, बबलू समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
005
मड़ियाहूं विधायक ने अधिवक्ता हाल का किया लोकार्पण
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील में अधिवक्तागण के बैठने हेतु वातानुकूलित अधिवक्ता हाल का लोकार्पण मंगलवार को मड़ियाहूं विधायक डॉ आर.के. पटेल ने फ़ीता काटकर किया। बताया जाता है कि विधायक निधि योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 तहसील बार एसोसिएशन मड़ियाहूं में अधिवक्ता गण को बैठने हेतु एक अधिवक्ता कक्ष का निर्माण कार्य जिसका अनुमानित लागत 9.50 लाख है। दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आर. के. पटेल रहे। संचालन बृजराज चौरसिया एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राम विलास पाल, उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं, चन्द्र प्रकाश सिंह, लाल बहादुर पटेल, तहसील के अधिवक्तागण सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रोडवेज ड्राइवरों की होगी भर्ती
- 8 अगस्त को लगेगा रोजगार मेला
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा मिशन रोजगार के अंतर्गत 8 अगस्त को रोजगार मेला का आयोजन सेवायोजन कार्यालय जौनपुर में किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी शशिकांत सरोज ने बताया कि रोजगार मेला प्राइवेट सेक्टर की आधा दर्जन कंपनी के अतिरिक्त उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम भी प्रतिभाग करके बेरोजगारों का चयन करेगी। उन्होंने बताया कि जौनपुर डिपो में 32 संविदा ड्राइवर की आवश्यकता है जिसके लिए रोडवेज विभाग द्वारा रोजगार मेला से चयन किया जाएगा। रोडवेज में चालक की योग्यता 8वीं पास व 2 वर्ष पुराना हेवी लाइसेंस तथा लंबाई 5 फिट तीन इंच होना चाहिए। इच्छुक योग्य उम्मीदवार रोजगार मेला में उपस्थित होकर साक्षात्कार में प्रतिभाग कर सकते हैं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News