#JaunpurNews : प्रज्ञा और प्रभा फीलिंग स्टेशन पर फहराया गया तिरंगा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के जगदीशपुर में स्थित प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन और प्रभा फीलिंग स्टेशन पर झंडारोहण किया गया। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता अजय कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्र-भक्ति और वीरता से ओत-प्रोत देश-प्रेमियों ने अनेक जोखिम उठाए और सर्वोच्च बलिदान दिए। हम उनकी पावन स्मृति को नमन करते हैं। उनके अथक प्रयासों के बल पर भारत की आत्मा सदियों की नींद से जाग उठी। अंतर-धारा के रूप में सदैव विद्यमान रही हमारी विभिन्न परंपराओं और मूल्यों को, पीढ़ी-दर-पीढ़ी हमारे महान स्वाधीनता सेनानियों ने नई अभिव्यक्ति प्रदान की। मार्गदर्शक-नक्षत्र की तरह, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वाधीनता संग्राम की विभिन्न परंपराओं और उनकी विविध अभिव्यक्तियों को एकजुट किया। इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Ad |