#JaunpurNews : पौधे लगाकर पुष्पित, पल्लवित करने का लिया संकल्प | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। एक पेड़ मां के नाम महा अभियान में आसरा द होप ट्रस्ट के द्वारा 'मेरा शहर मेरी शान' वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के जिला उद्यान विभाग द्वारा पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बढ़ते प्रदूषण एवं घटते पेड़ की प्रति जागरूक किया जा रहा है। नर्सिंग कॉलेज के छात्रों एवं सदस्यों द्वारा एक-एक पौधे लगाकर उसको पुष्पित एवं पल्लवित करने का संकल्प लिया और समाज के लोगों को भी वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरुणेश उद्यान अधिकारी जौनपुर ने कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। स्वैच्छिक रूप से वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण अभियान को सफल करने का आह्वान किया और साथ ही जोर दिया की वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी। इस दौरान आसरा द होप ट्रस्ट एवं सहयोगी संस्था शीराज ए हिंद सहयोग फाउंडेशन द्वारा विभिन्न प्रजातियों के 500 वृक्ष लगाकर लोगों को जागरुक भी किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डा. शाह फैसल नसीम, कॉलेज के प्रबंधक, प्राचार्य के साथ, अध्यापक, छात्र-छात्राएं आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News