Jaunpur Bulletin : जौनपुर की बड़ी खबरें बस एक क्लिक पर | #NayaSaveraNetwork
कस्तूरबा गांधी के वायरल वीडियो की बीईओ करेंगे जांच
- वार्डेन की सफाई - वीडियो को एडिट किया गया
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां, जौनपुर। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय ऊंचगांव में बच्चों द्वारा शिक्षिका को पंखा झलने की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की बीएसए ने बीईओ सुइथाकलां को जांच सौंपी है। इस कार्रवाई का निर्णय वार्डेन व स्कूल स्टॉफ के बीच लिखित आरोप प्रत्यारोप को देखते हुए लिया गया है। विद्यालय का एक कथित वीडियो बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें एक शिक्षिका बच्चों से पंखा झलवाती दिखाई दे रही हैं। पहले तो वीडियो को अलीगढ़ का बताकर विभाग द्वारा मामले को दबाने की कोशिश की गई लेकिन समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। जिसके बाद वार्डेन पूनम यादव ने स्टाफ की एक शिक्षिका पर वीडियो वायरल करने का गंभीर आरोप लगाते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा। बीएसए ने आरोपित शिक्षिका को तलब करते हुए लिखित स्पष्टीकरण मांगा। जवाब में आरोपी शिक्षिका ने बीएसए को अपना स्पष्टीकरण देते हुए वार्डेन के ही ऊपर कई तरह के गंभीर आरोप लगा डाले।
बीएसए ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सुइथाकलां आनंद प्रकाश सिंह से शिकायत की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट मांगी है। इस संदर्भ में जब वार्डेन पूनम यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बच्चे स्वयं ही पंखा झल रहे हैं। वीडियो को एडिट कर प्रसारित किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बीएसए द्वारा मुझे जांच सौंपी गई है। मैंने सुइथाकलां में कार्यभार ग्रहण किया है। मामले की जांच कर जल्द ही रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी जाएगी।
पब्लिक त्रस्त, विद्युत विभाग अधिकारी मस्त
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश है इस गर्मी में विद्युत की कटौती रोस्टर के हिसाब की जाय और उसके अलावा ट्रांसफर की शिकायत को त्वरित निस्तारण किया जाय लेकिन उनके आदेशों पर विद्युत विभाग पानी फेर रहा है। ताजा मामला कुड़वा परियावां का है जहां पर उपभोक्ता ने 26 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई लेकिन आज तक उसका निस्तारण नहीं किया गया। जब उपभोक्ता ने जेई से बात किया तो उन्होंने जवाब देना उचित नहीं समझा। उपभोक्ता ने बताया कि गांव में पानी की बहुत समस्या है। लाइट न रहने की वजह से छोटे-छोटे बच्चे गर्मी परेशान हैं। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से अंधाधुंध कटौती की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
काकोरी ट्रेन एक्शन की मनाई जाएगी 100वीं वर्षगांठ
- 13 से 15 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा कार्यक्रम
- डीएम ने बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर शताब्दी समारोह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के दृष्टिगत सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि 9 अगस्त 2024 से काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ का शुभारम्भ हो रहा है। शासनादेश के अनुसार पूरे जनपद में क्रान्तिकारियों के सम्मान में यह कार्यक्रम मनाया जाना है। इस अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से आम जन को इस महत्वपूर्ण घटनाक्रम के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए क्रान्तिकारियों के बलिदान को पुनः याद किया जाए।
13 से 15 अगस्त 2024 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत झण्डा तैयार करना, सभी सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट संगठनों तथा प्रत्येक घरों पर तिरंगा लगाने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों का दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान खादी से निर्मित ध्वज का ही आरोहण करेंगे। नगर विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग द्वारा स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े समस्त स्थलों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं साइनेज भी लगवाए।
जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेन्ट, शापिंग काम्पलेक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चौकी, थाना इत्यादि को इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से झण्डा फहराये जाने का निर्देश दिया। तहसील और ग्राम पंचायत स्तर पर सम्बन्धित विभाग द्वारा जागरूकता सत्र का आयोजन करते हुए ग्राम प्रधानों को शत-प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, राशन की दुकानों, इत्यादि पर झण्डा फहराने हेतु प्रेरित किया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, मुख्य चिकित्साधिकारी डा लक्ष्मी सिंह, परियोजना निदेशक कृष्णा करूणाकर पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल, उपायुक्त एनआरएलएम ओपी यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला पंचायत राज अधिकारी नत्थूलाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
एनसीसी कैडेट्स के लिए 49 छात्र चयनित
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। सर्वोदय इंटर कालेज खुदौली में मंगलवार को एनसीसी सीनियर एवं जूनियर डिवीजन कैडेट की चयन प्रक्रिया पूर्ण हुई। सीनियर डिवीजन में 22 और जूनियर डिवीजन में 27 छात्रों का चयन किया गया। एनसीसी अधिकारी कैप्टन राजेश कुमार यादव ने बताया कि सीनियर डिवीजन में 47 और जूनियर डिवीजन में 57 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। छात्रों का चयन शारीरिक दक्षता एवं लिखित परीक्षा के माध्यम किया गया। जिसमें कुल 49 छात्र सफल हुए। चयन प्रक्रिया 98 यूपी बटालियन एनसीसी जौनपुर के कमांडिंग आफिसर कर्नल निकट सिंह नेगी के निर्देशन में बटालियन से आई टीम सूबेदार मेजर विजेंद्र कुमार, नायक सूबेदार त्रिया, हवलदार रामलाल, मनोज कुमार, सूरज गुरूंग, नरेन्द्र कुमार, राजीव कुमार की देखरेख में हुआ। सहयोग में फर्स्ट आफिसर विनोद कुमार मिश्र रहे। प्रबंधक अनिल कुमार उपाध्याय और प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता ने एनसीसी में चयनित छात्रों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए आभार प्रकट किया। इस मौके पर रेखा यादव, सुगीता सिंह, किरण सिंह, अनुराग कुमार यादव, अनिल कुमार यादव, अभिषेक कुमार मिश्रा, अनिल कुमार सिंह, आलोक कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार सिंह उपस्थित रहे।
बांग्लादेशी करतूत पर राष्ट्रवीर सेना ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बांग्लादेश में रह रहे हिन्दुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार एवं अमानवीय कृत्यों को लेकर समस्त हिन्दू जनमानस का मन व्यथित हो उठा है। वहां न केवल उनके घरों को जलाया जा रहा है, बल्कि लाखों हिन्दुओं को पलायन के लिये विवश भी किया जा रहा है। वहां के ऐतिहासिक व प्राचीन मंदिरों को भी नष्ट किया जा रहा है।
इसको गम्भीरता से लेते हुए राष्ट्रवीर सेना के प्रमुख महेश कुमार के नेतृत्व में तमाम हिन्दुओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। देश के प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रोहित साहू, अंकित मोदनवाल, मंगल सेठ, रविन्द्र सेठ, जगमेन्द्र निषाद, आशीष जी, नीरज जी, सौरभ सेठ, उग्रसेन यादव, डॉ मदन मोहन वर्मा सहित तमाम सनातनी मौजूद रहे।
रूद्राक्ष वितरण के साथ ही शिव महापुराण कथा का हुआ समापन
- जूता, कपड़ा, रिश्ता कष्ट दे तो उसे त्याग दो: रविशंकर महाराज
- कथा के दौरान भाव-विभोर होने पर श्रोताओं ने जमकर किये नृत्य
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के उत्सव वाटिका में चल रहे शिव महापुराण कथा के 8वें एवं अन्तिम दिन संत रविशंकर जी महाराज ने भक्तों का आह्वान किया जहां महिलाओं की ज्यादा भीड़ नजर आयी। कथा के आखिरी दिन पूरा पंडाल श्रद्धालुओं से भरा रहा। कथा वाचक ने लोगों से शिव आराधना और शिवलिंग पर जल चढ़ाने का आह्वान किया। महापुराण के दौरान उन्होंने भक्तों को कई ज्ञान की बातें भी बताई। साथ ही कहा कि यदि जूता, कपड़ा और रिश्ता जब कष्ट दे तो उसे त्याग दो, इसी में भलाई है। भगवान शिव शंकर आप सब अपनी दया बनाए रखे। कथा में मंच संचलन सुशील सेठ बागी व भुवनेश्वर मोदनवाल छोटू ने संयुक्त रूप से किया। कथा को सफल बनाने में आयोजक के साथ ही नगर के श्रोताओं, मातृशक्ति बहनों आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी से मिले मृतक के परिजन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। घायल को समय से उपचार कराने हेतु अस्पताल न पहुंचाने और परिजनों को न छूने का मामला तूल पकड़ रहा है। परिजनों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से मिलकर लिखित शिकायत करते हुये दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया। परिजनों के अनुसार बीते 1 अगस्त की शाम लगभग 4 बरसठी के सराय वैध नहर पुलिया के पास मोटरसाइकिल से जा रहे सत्यजीत पाल की बोलेरो चालक की उपेक्षा व लापरवाही से दुर्घटना में मौत हो गयी।
परिजनों के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार हेतु अस्पताल विलम्ब से पहुंचाया। साथ ही परिजनों से मिलने नहीं दिया गया जिसके चलते घायल सत्यजीत की मौत हो गयी। इसी को लेकर मृतक के परिजन बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रदर्शन किये। साथ ही सभी दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के लिये पुलिस अधीक्षक से शिकायत किये। पुलिस पर उपेक्षा व लापरवाही का आरोप लगाते हुये परिजनों ने कहा कि पुलिस दुर्घटना करने वाली बोलेरो में बन्दी को ले जा रही थी। इस अवसर पर मृतक के परिवार के काफी लोग मौजूद रहे।
कृषि विभाग की चयन प्रक्रिया 9 अगस्त को
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अपर मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन के परिपालन में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिलास्तरीय कार्यकारी समिति (डीएलईसी) की देख-रेख में कृषि विभाग द्वारा संचालित प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेण्ट आफ क्राप रेजीड्यू (सीआरएम) योजना के अन्तर्गत कस्टम हायरिंग केन्द्र (ग्रामीण उद्यमी हेतु) के वितरण हेतु कृषकों का चयन विभागीय पोर्टल के माध्यम से आनलाइन ई-लाटरी द्वारा 9 अगस्त को जनपद के 3 विकास खण्ड करंजाकला, रामनगर एवं बरसठी के कृषक जिनके द्वारा कस्टम हायरिंग केन्द्र (ग्रामीण उद्यमी हेतु) की बुकिंग की गयी है, का चयन किया जायेगा। यह सभागार में सम्पन्न कराया जायेगा। उप कृषि निदेशक हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि जिन किसानों द्वारा उक्त यंत्र की बुकिंग की गयी है एवं ई-लाटरी हेतु चयन प्रक्रिया में हैं, उनसे अनुरोध है कि वह उक्त स्थल पर 9 अगस्त को पूर्वान्ह् 11.30 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
शाहगंज पुलिस ने अपहरण/बलात्कार सहित पाक्सो एक्ट के वांछित को किया गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में धारा 363, 366, 376 भादंवि व 3/4 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त खुर्शीद पुत्र अकरम निवासी ग्राम महावलपुर दुल्हीपुर थाना मुगलसराय जनपद चंदौली को रेलवे स्टेशन शाहगंज से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही कर सम्बन्धित न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज ठाकुर, उ0नि0 राजकुमार वर्मा, हे0कां0 मुन्ना लाल यादव, का0 कृपानन्द प्रजापति, म0आ0 मीना सोनकर आदि शामिल रहे।
समाजसेवी लछिमन साव की प्रतिमा का हुआ अनावरण
- स्वास्थ्य शिविर में 460 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
- जांच एवं नि:शुल्क दवा देकर दिया गया उचित परामर्श
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के चिकित्सक एवं गैलेक्सी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. एस.एल. गुप्ता ने अपने पैतृक गांव रफीगंज में समाजसेवी लक्ष्मण राम साव की मूर्ति स्थापना व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इस मौके पर 460 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करते हुये निःशुल्क दवा भी दिया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रमाशंकर जायसवाल दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री/उप सभापति पीसीएफ उत्तर प्रदेश सरकार रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राम प्रकाश यादव पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा अवध क्षेत्र, रतन गुप्ता जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग भाजपा आजमगढ़ ने लछीमन साव सहित उनके परिवार द्वारा दिए योगदान को याद करते हुए सराहना किया।
बता दें कि लछिमन साव का जन्म रफीगंज बाजार से 5 किमी दूर निमटिनी गांव में हुआ था। उनका बचपन वहीं बीता। इसके बाद वे लाहौर चले गये जहां उन्होंने मिठाई की दुकान खोली लेकिन सन् 1947 के बंटवारे के पहले हुए वापस आ गये और रफीगंज में आकर रहने लगे। कपड़े का कारोबार शुरू किये। वह बहुत ही परिश्रमी एवं साहसी व्यक्ति थे। कम समय में ही वह अपने मेहनत से बहुत अच्छा व्यवसाय जमा लिया लेकिन उनके घर में डकैती पड़ी जिसके जिसमें डकैती में काफी मात्रा में कीमती सामान धन लूट ले गये। इसके बाद घर में काफी आर्थिक तंगी आ गई। इस सब स्थितियों के कारण उनके छोटे बेटे बनवारी लाल कोलकाता चले गये। उन्होंने वहां पर व्यवसाय शुरू किया। स्व. लक्ष्मण राम साव हिम्मत नहीं हारे जिन्होंने दोबारा कारोबार शुरू किया। सफलतापूर्वक अपने आपको पुनः स्थापित किया। वे परिश्रमी तो थे लेकिन बहुत ही स्वाभिमानी थे।
वह कभी किसी के सामने झुके नहीं। चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी कीमत चुकानी पड़े। इसके अलावा अतिथि सत्कार के लिए भी जाने जाते थे। उनके समय में रफीगंज बाजार में कोई अधिकारी या संभ्रांत व्यक्ति आता था तो उसके आदर सत्कार में वे सबसे आगे रहते थे। अपने समकालीन प्रभावशाली व्यक्तियों से उनके बड़े अच्छे घनिष्ठ व आत्मीय संबंध थे। जैसे निमटिन के बाबू भगवती सिंह जिनके पौत्र श्रीप्रकाश सिंह जो इस समय लखनऊ उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति हैं एवं सैदाही महाविद्यालय के प्रबंध से ठाकुरदीन पाठक आदि।
उन्होंने समाज व खास तौर से वैश्य समाज को स्वाभिमान से जीने के लिए प्रोत्साहित करते रहते थे। उनका पूरा जीवन संघर्ष में रहा। वह हमेशा वैश्य समाज के लिए खास तौर से छोटे वर्ग के लोगों के लिए संघर्ष करते रहे। उनका मानना था कि सम्मान से जीना हमारा अधिकार है और हमें सम्मान के साथ जीना चाहिए। इस मौके पर डॉ एसएल गुप्ता ने कहा कि उनकी मूर्ति स्थापना करके हमें गर्व महसूस हो रहा है। निश्चित तौर पर यहां पर आने के बाद लोगों को स्वाभिमान से जीने के लिए प्रेरणा मिलेगी। सभी के प्रति आभार गैलेक्सी हॉस्पिटल की प्रबंध निदेशक आशा गुप्ता ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर गीता जायसवाल पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका शाहगंज, अंबिका जायसवाल उपाध्यक्ष महिला मोर्चा अंबेडकरनगर, संतोष गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष वैश्य समाज, लायंस क्लब के मनीष गुप्ता, डॉ विजय जायसवाल, राधेश्याम जायसवाल दिल्ली, दीपचंद्र जायसवाल, दीपक जायसवाल, ज्ञानचंद्र जायसवाल, बालचंद्र, सुरेश, जयचंद्र, सत्य नारायण, गुलाब जायसवाल, मूलचंद्र जायसवाल, मुन्नी लाल जायसवाल, अरविंद गुप्ता, डॉ. मुकुंद गुप्ता, गोपी चंद्र गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, इंद्रेश जायसवाल, डॉ. सौरभ, डॉ. ऋषभ , डॉ श्रृष्टि, डॉ. इशिता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
मोटर चोरी में वांछित पकड़ा गया
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र में मोनो ब्लाक मोटर चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है। गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का दो मोनो ब्लाक मोटर बरामद किया है। थानाध्यक्ष अरविंद सिंह के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने चोरी में वांछित थाना क्षेत्र के छीतमपट्टी गांव निवासी संगम गौतम पुत्र प्रमोद तथा मुस्तफाबाद निवासी हेमचन्द्र उर्फ हेमु पुत्र हरि लाल को गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि मोटर चोरी के मामले में पंजीकृत भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) में पुलिस अभियुक्त की तलाश में लगी थी। पुलिस ने गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों को विधिक कार्रवाई के उपरांत चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक उमेश यादव, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र गिरी, संजीव सिंह, कांस्टेबल हरिश्चन्द्र, शरद वैश्य आदि शामिल रहे।
दिव्यानी को मिली पीएचडी प्रवेश परीक्षा में सफलता
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के सेण्ट थामस रोड निवासी नरसिंह पालीवाल की पुत्रवधू दिव्यानी सिंह को पीएचडी प्रवेश परीक्षा में सफलता मिलने से परिवार और संबंधियों में हर्ष का माहौल छा गया।
गौरतलब हो कि पशु चिकित्सा के क्षेत्र में बतौर पशु चिकित्सक सेवा दे रहे डा. आलोक सिंह पालीवाल की धर्मपत्नी दिव्यानी सिंह केएनआई सुल्तानपुर में प्रवेश परीक्षा दी थी। बुधवार को जारी परीक्षा परिणाम के बाद एजुकेशन से पीएचडी करने का उनका रास्ता साफ हो गया। उनके इस सफलता पर लोग हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना व्यक्त कर रहे हैं। इस दौरान राज नारायण दूबे, राहुलराज मिश्र, जितेन्द्र सिंह, राजेश चौबे, प्रमोद सिंह, विशाल सिंह, पंकज सिंह आदि ने बधाई दिया।
केन्द्र/राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जागरूकता शिविर आयोजित
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय/सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशांत सिंह ने बताया कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के एक्शन प्लान वर्ष 2024-2025 के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में ‘वैवाहिक प्री-लिटिगेशन वादों के निराकरण, राष्ट्रीय लोक अदालत एवं केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं’ के विषय पर मान्यवर कांशीराम जी इण्टर कालेज शीतला चौकियां में जागरूक किये जाने हेतु विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ।
शिविर को सम्बोधित करते हुए तहसीलदार सदर सौरभ कुमार ने बच्चों के शिक्षा एवं अधिकारों के संबंध में बताया। साथ ही केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तापूर्वक जानकारी प्रदान करायी। चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल अनिल सिंह एवं डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल डा0 दिलीप सिंह एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल प्रकाश तिवारी व अनुराग चौधरी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में स्थापित कार्यालय, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम में निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान किये जाने एवं प्री-लिटिगेशन स्तर पर वैवाहिक मामलों का निस्तारण व जेल लोक अदालत के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
पैनल अधिवक्ता देवेन्द्र यादव ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के क्रियान्वयन से सम्बन्धित जानकारी प्रदान करायी। वैवाहिक प्री-लिटिगेशन मामलों एवं मध्यस्थता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत एवं विशेष लोक अदालत के लाभों के बारे में भी बताया। इस अवसर पर प्रबन्धक डा0 राजीव रतन मौर्या, पी0एल0वी0 शिवशंकर सिंह, सुनील गौतम सहित तमाम बच्चे, अध्यापकगण आदि उपस्थित रहे।
प्रथम अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम 10 को
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति (2022-23) की द्वितीय उप समिति का प्रथम अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम 10 अगस्त को पूर्वान्ह् 10.30 बजे प्रस्तावित है। जौनपुर के जिलाधिकारी कार्यालय में उपसमिति का कार्यशील समस्त निगमों के जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक/विचार-विमर्श तथा कार्यशील निगमों द्वारा संचालित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा।
जांच के लिये 12 अगस्त की तिथि तय
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी ने बताया कि विकास खण्ड सुजानगंज के ग्राम पंचायत भीलमपुर में ग्राम प्रधान के विरुद्ध शिकायत के संबंध में जॉच हेतु तिथि 8 अगस्त को अपरान्ह 2 बजे निर्धारित की गयी थी। अपरिहार्य कारणों से संशोधन करते हुए जॉच हेतु 12 अगस्त अपरान्ह् 2 बजे तिथि निर्धारित की जाती है।
शाहगंज पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शाहगंज पुलिस टीम ने क्षेत्र के भिन्न-भिन्न स्थानों से शान्ति भंग के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस में 5 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये लोगों में बुद्धू राम पुत्र शम्भू, संजय पुत्र कन्हैया, राजीव कुमार पुत्र मदन लाल निवासीगण पखनपुर थाना शाहगंज जौनपुर, मनोज बिन्द पुत्र स्व0 हरिराम बिन्द निवासी बड़ौना थाना शाहगंज जौनपुर और पिन्टू राजभर पुत्र उदई निवासी लतीफपुर थाना शाहगंज हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज ठाकुर, उ0नि0 गोवर्धन प्रसाद, उ0नि0 अनिल कुमार शामिल रहे।
दो हत्यारोपियों को आजीवन कारावास
- गांव की रंजिश में पत्थर से सिर कूंचकर हत्या
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी द्वितीय अपर्णा देव की अदालत ने 4 वर्ष पूर्व गांव की रंजिश को लेकर युवक की सिर कूँचकर हत्या करने के दो आरोपियों को आजीवन कारावास व 15000 रूपये अर्थदंड से दंडित किया।
अभियोजन कथानक के अनुसार वादी मुकदमा राम तीरथ प्रजापति निवासी गांव कुसाँव थाना जलालपुर जिला जौनपुर ने मुकदमा पंजीकृत करवाया कि 8 जुलाई 2020 को रात 8 बजे उसके पुत्र चंदन प्रजापति उम्र 24 वर्ष को गांव के ही रहने वाले लौटू कनौजिया व धर्मेश कनौजिया साथ लेकर प्राइमरी स्कूल की पाही पर गए थे। 9 जुलाई 2020 को सुबह 6:00 बजे वादी को सूचना मिली कि उसके लड़के की लाश प्राइमरी स्कूल में पड़ी है। परिवार के सदस्यों व प्रधान के साथ घटनास्थल पर पहुंचने पर वादी ने देखा की जमीन पर उसके पुत्र का सिर कुचला हुआ है। लौटू व धर्मेश ने पहले भी जान से मारने की धमकी दिया था, इसीलिए वे दोनों हमारे पुत्र को पत्थर से कूँचकर मार डाले।
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता वीरेंद्र प्रताप मौर्य व सतीश सिंह द्वारा परीक्षित कराए गए गवाहों के बयान एवं पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के परिशीलन के पश्चात अदालत ने लौटू कनौजिया व धर्मेश कनौजिया को हत्या के आरोप में दोषसिद्ध पाते हुए भादंवि की धारा 302/24 के अंतर्गत आजीवन कारावास व 15000 रुपए अर्थदंड से दंडित किया। अर्थदंड न देने पर 7 माह की अतिरिक्त कैद होगी।
प्राइवेट लाइनमैन की मौत पर शोक, कोइरीडीहा बाजार बन्द
नया सवेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के इटौरी बाजार में बिजली मंगलवार को लाइनमैन सतीश कश्यप की मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना के चलते स्थानीय समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई। उनकी मृत्यु के शोक में बुधवार को कोइरीडीहा बाजार पूरी तरह बंद रहा। बताया गया कि सतीश कश्यप जो अपने कार्य के प्रति समर्पित और मेहनती लाइनमैन थे, मंगलवार को इटौरी बाजार में बिजली के तार ठीक करते समय हादसे का शिकार हो गए। यह घटना तब हुई जब वे एक पोल पर चढ़कर तारों की मरम्मत कर रहे थे। अचानक करंट लगने से वे पोल से गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सतीश की असामयिक मृत्यु से उनके परिवार और स्थानीय लोगों में गहरा शोक है। स्थानीय दुकानदारों ने बुधवार को कोइरीडीहा बाजार को बंद रखा। उनके सहकर्मियों और मित्रों ने उनकी कड़ी मेहनत और ईमानदारी की सराहना करते हुये उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बिजली विभाग ने भी सतीश कश्यप के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।
सतीश की मृत्यु ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। उनकी याद में बंद रखा गया कोइरीडीहा बाजार इस बात का प्रमाण है कि वे अपने लोगों के लिए कितने प्रिय और महत्वपूर्ण थे। उनकी मेहनत और समर्पण को हमेशा याद किया जाएगा और उनकी आत्मा की शांति के लिए सभी प्रार्थना कर रहे हैं।
ग्रामीण श्रमिकों को अधिक से अधिक कार्य दिये जायं: सुनील यादव
- हर घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर लें हिस्सा: परियोजना निदेशक
नया सवेरा नेटवर्क
सिद्दीकपुर, जौनपुर। विकास खंड करंजाकला के सभागार में आपात बैठक बुलाई गई जहां अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रधानों को हर घर तिरंगा अभियान भव्य तरीके से मनाने का जोर दिया गया। गांव के श्रमिकों को अधिक से अधिक रोजगार या कार्य दिए जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में ग्रामीण विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई।
बता दें कि ब्लाक सभागार में ग्राम प्रधानों व कर्मचारियों, अधिकारियों अन्य सदस्यों की आपात बैठक ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि व भाजपा नेता सुनील यादव मम्मन की अध्यक्षता में हुई जहां उन्होंने कहा कि श्रमिकों को ज्यादा से ज्यादा गांव में मनरेगा योजना के तहत रोजगार कार्य दिए जायं। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। गांव के विकास कार्यों योजनाओं को हर तबके तक पहुंचाया जाय जिसका लाभ सभी लोगों को मिल सके। ग्रामीणों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाय और आगामी काकोरी शताब्दी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास भाईचारे की संगत में मनाया जाय।
इस दौरान परियोजना निदेशक केके पांडेय ने कहा कि जो भी योजनाएं गांव में चल रही हैं, उसमें किसी तरह की कोताही न बरती जाय। शासन के मंशानुसार हर घर तिरंगा अभियान में जिसको जो जिम्मेदारी मिल रही है, उसको प्रमुखता से अमल में लायं और लोगों से आह्वान किया कि राष्ट्र का गौरव तिरंगा लोगों के घरों को सुशोभित करें यही देश की सफलता होगी। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रामदुलार यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि चंदन यादव, रमेश यादव, राजकुमार सोनकर, विनय सिंह, सुरेंद्र कुमार, महेश सोनकर, अवधेश कुमार सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
8वां वार्षिक नि:शुल्क हिजामा शिविर 14 को
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्वतंत्रता दिवस पर्व के उपलक्ष्य में आगामी 14 अगस्त दिन बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक दिवसीय नि:शुल्क हिजामा कैंप का आयोजन पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है। यह शिविर राष्ट्रीय सामाजिक संस्था शेख़ बदरुद्दीन आज़मी मेमोरियल वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट व सिटी नर्सिंग होम के संयुक्त तत्वावधान में होगा।
सिटी नर्सिंग होम की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ सैय्यदा हुमेरा बानो ने आम जनमानस से शिविर में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील किया। वहीं संस्था के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शेख़ मोहम्मद तारिक़ के नेतृत्व में यह शिविर का आयोजन होगा। शिविर का स्थान सिटी नर्सिंग होम डॉ हुमेरा टॉवर आज़मी नगर मेन रोड शाहगंज में होगा। बताया गया कि उक्त शिविर में सभी तरह की बीमारियों के लिए हिजामा किया जाएगा।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News