#JaunpurNews : प्रधानाचार्य सहित अध्यापिकाओं पर केस दर्ज | #NayaSaveraNetwork
- आश्रम पद्धति विद्यालय में छात्रा की आत्महत्या का मामला
इजहार हुसैन @ नया सवेरा
जफराबाद, जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के गयासपुर गांव में स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय(आश्रम पद्धति विद्यालय)।की छात्रा के आत्महत्या के मामले में प्रधानाचार्य सहित अन्य अध्यापिकाओं पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया।
ज्ञात हो ऊक्त विद्यालय में अप्रैल माह में रूबी निषाद पुत्री स्वर्गीय दिनेश निषाद का कक्षा नौ में उसके मामा गोविंद निषाद ने एडमिशन करवाया था।मई में विद्यालय की छुट्टी हो गयी।2 जुलाई को छुट्टी बीतने के बाद रूबी अपने मामा गोविंद निषाद पुत्र प्यारेलाल निषाद निवासी बिशुनपुर मझवारा के साथ विद्यालय आयी।गोविंद भांजी को छोड़कर घर चला गया।उसके कुछ देर बाद रूबी ने पंखे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया था।सूचना पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के अलावा एसपी सिटी बृजेश कुमार सहित अन्य पहुंच गए थे।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद फाँसी बताया था।घटना के काफी दिन बाद मृतका के मामा गोविंद निषाद ने हाईकोर्ट में जाकर विद्यालय के प्रधानाचार्य व सहायक अध्यापिकाओं के मिलीभगत से रूबी के हत्या का आरोप लगाया।कोर्ट ने मामले में हस्तक्षेप किया।उसके बाद सोमवार की देर शाम गोविंद की तहरीर पर पुलिस ने प्रधानाचार्य व अध्यापिकाओं पर धारा 103 (1)तथा 61 (2)के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि केस दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News