Jaunpur Bulletin : जौनपुर उत्तर प्रदेश की अभी-अभी की खबरें | #NayaSaveraNetwork

Jaunpur Bulletin : जौनपुर उत्तर प्रदेश की अभी-अभी की खबरें  | #NayaSaveraNetwork

गौशाला में कहीं पर समस्या हो तो बीडीओ को दें सूचना : सीडीओ

सोमवार, मंगलवार को गौशालाओं का निरीक्षण करेंगे वीओ
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अस्थायी गोवंश आश्रय स्थलों के स्थापना, संचालन प्रबंधन आदि के संबंध में जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी पशु चिकित्साधिकारी (वीओ) सोमवार और मंगलवार के दिन गौशालाओं का निरीक्षण करेंगे और रजिस्टर पर अंकित करेंगे कि कितने पशु गौशाला में है। उन्होंने गौशालाओं में खड़ंजा, नाली, कीचड़ की समस्या की समीक्षा की और निर्देशित किया कि यदि कहीं भी समस्या हो तो उसकी सूचना संबंधित खड़ विकास अधिकारी को दिया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि गौशालयों में पर्याप्त संख्या में केयरटेकर नियुक्त किए जाएं और ऐसे केयरटेकर की नियुक्ति की जाए, जिनमें जिम्मेदारी और सेवा भाव की भावना हो। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर को निर्देशित किया कि शहर में निराश्रित गोवंश न दिखे। सोनीपुर वृहद गौशाला के निर्माण के संबंध में जानकारी ली और इस महीने के अंत तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोवंशो के भरण पोषण के भुगतान, भूसा टेंडर के संबंध में भी जानकारी ली।


उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कान्हा गौशाला के लिए जगह चिन्हित करें। सभी गौशालाओं में सोलर लाइट, सीसीटीवी लगाए जाने के निर्देश दिए। विकास खण्ड धर्मापुर की चोरसण्ड और सुईथाकला के गैरवाह गौशाला का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश संबंधित खंड विकास अधिकारी को दिए। इस अवसर पर डीएफओ प्रवीण कुमार खरे, अपर पुलिस अधीक्षक शहर बृजेश कुमार, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, पशु चिकित्सा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारीगण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ग्राम प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों पर रोक

शासकीय धनराशि का दुरुपयोग कर रहे थे प्रधान और सचिव
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी ने बताया कि संतोष कुमार, अरूण प्रकाश व अन्य निवासी ग्राम भैसहारामपुर पोस्ट प्रेमकापूरा विकास खण्ड सुजानगंज तहसील मछलीशहर द्वारा प्रधान ग्राम पंचायत भैसहारामपुर के विरुद्ध प्रस्तुत शिकायती प्रार्थना पत्र के क्रम में प्रकरण की प्रारम्भिक जांच जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के द्वारा उपायुक्त श्रम रोजगार को जांच अधिकारी नामित किया गया। जॉच अधिकारी द्वारा प्रस्तुत जांच आख्या के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सचिव एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उ0प्र0 पंचायत राज अधिनियम 1947 की धारा 95-1(जी) के अर्न्तगत विनोद कुमार प्रधान ग्राम पंचायत भैसहारामपुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। सम्बन्धित प्रधान व सचिव ग्राम पंचायत भैसहारामपुर द्वारा कारण बताओ नोटिस प्राप्त कर उत्तर, स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया गया।
उक्त उत्तर, स्पष्टीकरण का परिशीलन के उपरान्त संबधित ग्राम प्रधान, सचिव ग्राम पंचायत द्वारा उत्तर, स्पष्टीकरण के साथ ठोस साक्ष्य प्रस्तुत न किये जाने के कारण सम्बन्धित ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा आपस में दूरभिसंधि कर शासकीय धनराशि का दुरुपयोग करने के फलस्वरूप जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के क्रम में अन्तिम जांच में मुक्त होने तक प्रधान ग्राम पंचायत भैसहारामपुर विकास खण्ड सुजानगंज के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों पर रोक लगाते हुए प्रकरण की अन्तिम जांच हेतु जिला विकास अधिकारी को नामित किया है और 17 अगस्त 2024 को अपरान्ह् 02 बजे जॉच करने की तिथि निर्धारित की है।

अयोध्या रेप मामले पर भड़के अखिल भारतीय हिंदू गौरव महासभा के राष्ट्रीय महासचिव

  • चौराहे पर गोलियों से भून देना चाहिये था: चन्द्रेश दुबे
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। अखिल भारतीय हिंदू गौरव महासभा के राष्ट्रीय महासचिव चन्द्रेश दुबे ने अयोध्या में 12 साल की बच्ची से गैंगरेप मामले को लेकर हमला बोलते हुये कहा कि ऐसे राक्षसों को बीच चौराहे पर गोलियों से भून देना चाहिए। इस मामले में सपा का स्थानीय नेता मोईन खान मुख्य आरोपी है जिसे लेकर निशाना साधते हुये कहा कि सैक्यूलरिज़्म के सूरमाओं तुम राम मन्दिर तो नहीं जाओगे लेकिन एक बार 12 साल की उस बच्ची से मिलने तो अयोध्या चले जाओ जिसके साथ गैंगरेप तुम्हारी पार्टी के नेता ने ही किया है जो अयोध्या सांसद का प्रतिनिधि हैं, हमेशा उनके साथ रहता है। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों की बत्तीसी बाहर निकाल दी जाएगी और महासभा ऐसे कृत्यों को कभी बर्दास्त नहीं करेगी और इतनी निंदनीय घटना पर कार्यवाही न करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी उसी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके दंडित किया जाना चाहिए, क्योंकि पीड़िता के शिकायत के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी रही, क्योंकि पुलिस आरोपी सपा से ताल्लुक रखती थी।
राष्ट्रीय महासचिव ने कड़े तेवर अपनाते हुए कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह लखनऊ विधानसभा के बाहर धरना देंगे। जिस दिन पता चला, उसी दिन से महासभा के लोग पीड़िता के साथ खड़े हैं। जब तक आरोपी को फांसी पर नहीं लटका दिया जाता है तब तक हम पीड़िता के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे। हम अपने हिंदू परिवार के लोगों के साथ किसी भी तरह से गलत नहीं होने देंगे।

उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ की प्रान्तीय बैठक सम्पन्न

संघ की एकता एवं संघर्ष से सफलता के नये प्रतिमान बनायेंगेः डा. प्रदीप
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक लखनऊ के डिप्लोमा इंजीनियर संघ के सभागार में हुई जहां पूरे प्रदेश से 50 से अधिक जनपदों के पदाधिकारियों ने सहभागिता किया। इस मौके पर राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ राजेश सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत के प्रदेश महामंत्री कमल किशोर शुक्ल ने भी प्रतिभाग किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने वर्तमान में शासन के समक्ष लंबित विभिन्न मांगों पर विचार—विमर्श करते हुये अपनी बात रखी। इस पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि ग्राम पंचायत अधिकारी संघ का इतिहास अनवरत संघर्षों का रहा है। प्रदेश महामंत्री नागेंद्र प्रताप कुशवाहा ने सभी से अपील किया कि आप दृढ़ संकल्पित होकर तन, मन एवं धन से संघ का साथ दें। सहायक विकास अधिकारी पंचायत संघ के प्रदेश महामंत्री कमल किशोर शुक्ल ने 1 अगस्त 2016 के अधूरे शासनादेश पर उचित निर्णय लेते हुए विकास खंडों पर पंचायत विभाग के अधिकारियों के लिए आवश्यक सुविधाएं सरकार से मुहैया कराने की अपील किया। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा ने ग्राम प्रधानों के समक्ष वर्तमान में आ रही विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए प्रदेश स्तर पर पंचायती राज एवं ग्राम प्रधान संगठन का संयुक्त महाधिवेशन कराने का प्रस्ताव रखा।
बैठक में आदित्य शुक्ल, प्रशांत पोरवाल, जितेंद्र गंगवार, सुनील वर्मा, राघवेंद्र सिंह, संरक्षक ओंकार नाथ दुबे, अरुणेश पाल, सुरेंद्र तिवारी, डॉ आशीष सिंह, चंद्रशेखर सिंह, पुष्पेंद्र चौधरी, ओम प्रकाश प्रजापति, नितेश सिंह चंदेल, सूर्यभानु राय, दीपक श्रीवास्तव, पवन तिवारी, डॉ राकेश कुमार, ललित कुमार, पीयूष दुबे, बृजेश सिंह, सुशील त्रिपाठी, प्रेम लाल यादव, मनोज दुबे, विवेक कुमार, परमानंद गंगवार, संजय सिंह, पवन पांडेय, डॉ दयाराम पटेल, अक्षय प्रताप सिंह, शिवम पाठक, योगेश चौबे, दिनेश सिंह, गंगाराम गुप्ता, मित्रसेन यादव, राहुल कुमार, हंसपाल चौधरी, दीवान सिंह, अमीन खां, संदेश कुमार, नकुल धामा, आशीष मिश्रा, अतुल कुमार, योगेंद्र सिंह कुशवाहा, क्षितिज चौधरी, करन सिंह, वीरेंद्र बरौदिया, रामकिशोर, सुशील मलिक, रामकुमार चौधरी, नीरज यादव, जितेंद्र सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन बिजनौर जिलाध्यक्ष डॉ कुलदीप राजपूत ने किया।



मामूली विवाद में महिला को किया घायल

चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के भदराव गांव सोमवार की दोपहर दो समुदाय के बीच मामूली विवाद में जमकर मारपीट हो गया। बेटे को मार खाता देख मां जब छुड़ाने गयी तो आरोप है कि विशेष समुदाय के लोगों ने महिला को धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभम उपाध्याय व अभिषेक यादव जिगरी दोस्त है दोनों लोग बाइक से घर जा रहे थे कि आरोप है रास्ते में विशेष समुदाय के सलमान बाल्टी लेकर खड़ा हो गया इन दोनों ने सलमान को रास्ते में से बाल्टी हटाने को कहा तो सलमान बाल्टी को नहीं हटाया ये दोनों बाइक से आगे बढे। बाइक से बाल्टी में थोड़ा धक्का लग गया। इसी बात को लेकर सलमान और दोनों दोस्त के बीच मारपीट हो गयी। बताया जा रहा है कि, मारपीट होता देख सलमान के भाई नाटे, भाटे पुत्रगण स्व.महबूब व उसके चाचा याकूब पुत्र स्व. इब्राहिम भी धारदार हथियार लेकर आ गये। हो हल्ला सुनकर अभिषेक यादव की मां उर्मिला देवी छुड़ाने गयी तो ये सभी लोग महिला के ऊपर धारदार हथियार से मारकर लहूलुहान कर दिये। जिसके नाक के ऊपर काफी गंभीर चोटे आ गयी। इस बीच किसी ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दे दी। परिजन घायल महिला को पहले थाने ले गये जहां महिला को बार-बार उल्टी हो जा रही थी। जिसपर तत्काल महिला को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया लेकिन हालात गंभीर होने पर बेहतर उपचार के लिये सीएचसी के चिकित्सको ने महिला को जिला चिकित्सालय भेज दिया। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह ने तत्काल मौके पर पहुंच कर कई लोगो को गिरफ्तार किया है।

छात्राओं को मिशन शक्ति में किया गया जागरूक

नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को उनके अधिकारों और सरकार की ओर से महिला सुरक्षा को लेकर दी गई सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी गई। प्रभारी निरीक्षक मनोज ठाकुर के नेतृत्व में महिला कांस्टेबल ने नगर के पुराना चौक मोहल्ला स्थित बालिका इंटर कालेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए महिला कांस्टेबल ने कहा कि कोई भी परेशान करे तो बेहिचक वह हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना दे सकती हैं। उनका नाम व पहचान गुप्त रखा जाएगा। वहीं मिशन शक्ति टीम की महिला कांस्टेबल पुष्पा और उनकी टीम ने मिशन शक्ति के बारे में महिला सुरक्षा के लिए बने कानून और सुविधाओं की जानकारी छात्राओं को दिया। मिशन शक्ति तथा हेल्पलाइन नंबरों 1090, वूमेन पावर लाइन 181 महिला हेल्पलाइन 108, एम्बुलेंस सेवा 112 पुलिस आपातकालीन सेवा 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1098 चाइल्ड लाइन की जानकारी देते हुए उन्हें उनके अधिकारों के बारे में भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

छात्राओं को मिशन शक्ति में किया गया जागरूक

दक्षिणा काली मन्दिर में महिलाओं ने भोले गीत किया नृत्य

नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के सिटी स्टेशन रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज के निकट स्थित दक्षिणा काली मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर सावन के तीसरे सोमवार को महिलाओं व पुरुषों ने जल चढ़ाकर पूजन अर्चन किया। इस मौके पर राष्ट्रीय हिंदू भगवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अंजना सिंह के नेतृत्व में महिलाओं ने भगवान शिव का भजन किया जहां महिलाओं ने देवी गीत के साथ नृत्य भी किया। डॉ. सिंह ने कहा कि आगे चतुर्थ व पंचम सोमवार को भी यह भजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। दक्षिणा काली मंदिर के पुजारी भगवती सिंह ने आये सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया। समाजसेविका सविता गुप्ता की तरफ से प्रसाद का वितरण हुआ। इस अवसर पर रमेश सिंह, विक्रम गुप्त, ओम प्रकाश जायसवाल, रेखा सिंह, विभा सिंह, सरिता सिंह, तूलिका श्रीवास्तव, वंदना सिंह, ममता सिंह, किरण सिंह, गीता तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

दक्षिणा काली मन्दिर में महिलाओं ने भोले गीत किया नृत्य

कस्तूरबा विद्यालय के 95 छात्राओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय की लगभग 95 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इस मौके पर लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने बताया कि मानवता की सेवा करना हमारा परम ध्येय है। प्रोग्राम डायरेक्टर डा. राहुल वर्मा ने अपनी चिकित्सीय सेवा देते हुए प्रसन्नता जाहिर की। सभी के प्रति आभार विद्यालय की वार्डन एकता नीलम ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सूरज श्रीवास्तव, रवि जायसवाल, पवन साहू, अनिमेष अग्रहरि, रितेश आर्य, चंदन त्रिपाठी, दीपक सिंह पत्रकार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
कस्तूरबा विद्यालय के 95 छात्राओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण


राष्ट्रीय लोक अदालत 14 सितम्बर को

नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय/सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशांत सिंह ने बताया कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत 14 सितम्बर को किया जायेगा।

शिक्षण संस्थाओं का कार्यशाला 8 अगस्त को

नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल ने जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं व विद्यालयों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य/प्राचार्य से कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में शासन द्वारा पूर्वदशम् छात्रवृत्ति/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत प्रख्यापित नियमावली-2023 जारी की गयी है। इसके व्यापक प्रचार-प्रसार व वर्ष 2024-25 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु 8 अगस्त को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट स्थिति प्रेक्षागृह में जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं/विद्यालयों की कार्यशाला आयोजित की गयी है। उक्त के क्रम में निर्देशित है कि अनिवार्य रूप कार्यशाला में ससमय प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

आपत्ति के निस्तारण की तिथि 12 अगस्त तय: एडीएम

नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयबर चौहान ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्टाम्प (सम्पत्ति का मूल्यांकन) नियमावली 1997 यथा संशोधित के नियम-4 के तहत वार्षिक दर सूची के पुनरीक्षण का कार्य किये जाने का प्राविधान किया गया है। उक्त के अनुपालन में 21 अगस्त से प्रभावी होने वाली वार्षिक प्रस्तावित मूल्यांकन सूची (कलेक्टर रेट लिस्ट) समस्त उपनिबंधकगण जनपद जौनपुर द्वारा तैयार कर ली गयी है, के संबंध में यदि किसी को उक्त रेट लिस्ट में कोई आपत्ति/सुझाव हो तो अपने क्षेत्र से संबंधित उप निबंधक कार्यालय/सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय/अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) कार्यालय जौनपुर में 3 से 9 अगस्त तक प्राप्त करा दें। आपत्ति के निस्तारण की तिथि 12 अगस्त निर्धारित किया गया है। 9 अगस्त के बाद कोई आपत्ति स्वीकार्य नहीं होगी। तद्नुसार पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची को अन्तिम रूप दे दिया जायेगा।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : राष्ट्रीय लोकदल के नेता मिर्जा जावेद सुल्तान की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पूर्वांचल हॉस्पिटल की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


*#8th_Anniversary_of_NayaSabera  :  गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर के इतिहास विभाग के प्रो. डॉ. राकेश कुमार यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को  आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera : Age Institute Jaiswal Bhavan Jogiyapur Jaunpur की तरफ से नया सबेरा परिवार को 8वीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जिले के वरिष्ठ डॉक्टर हरिनाथ यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ डोभी के अध्यक्ष आलोक सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जौनपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पूर्वांचल के वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : माउंट लिट्रा जी स्कूल के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जौनपुर की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन और प्रज्ञा एसोसिएट्स के प्रो. अजय कुमार सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : प्रशस्य जेम्स के डायरेक्टर संदीप पाण्डेय की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : कंपोजिट विद्यालय पंचहटिया धर्मापुर की प्रधानाध्यापक अर्चना रानी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राज यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : मां मूर्ति ग्रुप ऑफ प्लांटेशंस के संस्थापक अध्यक्ष शैलेंद्र निषाद की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : शाहगंज सोंधी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अधिकारी नरेंद्र कुमार की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : एलआईसी के अभिकर्ता विनोद यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : अपना दल एस के व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट जौनपुर के जिलाध्यक्ष तेरस यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : मिर्च मसाला रेस्टोरेंट रोडवेज तिराहा जौनपुर के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


*KALYAN JEWELLERS | FLAT 25% OFF ON MAKING CHARGES ON ALL PRODUCTS | KALYAN SPECIAL GOLD RATE | JAUNPUR-Umarpur, Polytechnic Chauraha, Sadar, Beside Sankar Eye Hospital. Ph: 7522801233 | OPEN ON ALL DAYS | FOR MORE DETAILS CONTACT US ON TOLL FREE NUMBER: 1800 425 7333 | WWW.KALYANJEWELLERS.NET | FOLLOW US ON BUY ONLINE @ WWW.CANDERE.COM | FOR FRANCHISE ENQUIRIES WRITE TO FRANCHISEE. ENQUIRY@KALYANJEWELLERS.NET | T&C Apply. Limited peri period offer.  | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ASGI JAUNPUR | ADI SHANKARACHARYA GURUKUL INSTITUTE | Academy for IIT- JEE & NEET | ADMISSION OPEN - Std. 9th & 10th | Std. 11th & 12th (Science) CBSE Board | Special Focus on IIT-JEE & NEET FACULTIES FROM KOTA | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad


तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें