जौनपुर समाचार : दलदल में फंसी गाय को समाजसेवी ने बाहर निकालकर करवाया उपचार
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के छितौना गांव के पोखरे के किनारे दलदल पड़े नाले में पिछले 3 दिनों से फंसी गाय को समाजसेवी व प्रधानपति फौजी सुबास यादव ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल उपचार कराया। गौरतलब है कि रोड के किनारे दलदल भरे नाले में पिछले 3 दिनों से गाय फंस हुई थी। आते-जाते लोगों की निगाह जब दलदल में फंसी गाय पर पड़ी तो तत्काल इसकी सूचना फौजी सुबास यादव को दी। सूचना मिलते ही साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर मानवता दिखाते हुए श्री यादव ने तत्काल एक घंटे के अथक प्रयास के बाद गाय को दलदल से बाहर निकालकर उपचार कराया। इस बाबत श्री फौजी ने कहा कि समाजसेवा करने की कोई सीमा नहीं होती है। अगर दिल में दृढ़, संकल्प, इच्छा, निश्चय व साधना हो तो कुछ भी मुश्किल या आसान नहीं होता है। दूसरों के प्रति नि:स्वार्थ सेवा का भाव रखना ही जीवन में कमियाबी का मूल मंत्र है। इस अवसर पर ज्ञानचंद यादव, गिरी बाबा, लल्ला मौर्य, अंकित मौर्य, गोलू मौर्य, राकेश मौर्य, नन्हे बनवासी, राजेश मौर्य समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
जौनपुर समाचार : ग्राम प्रधान ने अध्यापिका पर लगाये आरोप
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। गौराबादशाहपुर क्षेत्र के काकोरी, देवाकलपुर के ग्राम प्रधान वंशराज यादव ने गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका अर्पिता पर स्कूल समय से न आने और स्कूल परिसर में दिन भर मोबाइल से बात करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उक्त अध्यापिका का कार्य व्यवहार विद्यालय के अनुकूल नहीं है। गांव के ही विनोद यादव बताते हैं कि आये दिन विद्यालय में ये विलम्ब से आती रहती हैं। सुनील यादव ने कहा कि ऊपर अधिकारियों से शिकायत करने की बात करने पर यह फंसा देने की बात करती हैं। प्रभारी प्रधानाध्यापक अमरदेव ने बताया कि हम जल्द ही इस मामले को लेकर विभागीय अधिकारियों से मिलकर इस घटनाक्रम का निष्कर्ष निकालेंगे।
जौनपुर समाचार : सर्पदंश से वृद्ध की हुई मौत
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के कम्मरपुर गांव में सर्पदंश से वृद्ध की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार रबिवार की सुबह उक्त गांव निवासी मंगरू यादव घर की भीतर बने मुकाने से कुछ सामान निकाल रहे थे उसी समय विषधर ने उन्हें डस लिया। सर्पदंश की जानकारी मिलते ही परिजन उपचार हेतु तत्काल सूरापुर ले गये जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर लगते हीं परिवार में कोहराम मच गया।
जौनपुर समाचार : नेवादा में ‘वननेस वन’ परियोजना क्रियान्वित
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। कचगांव रोड पर ग्राम नेवादा में रमना तालाब के पास ‘वननेस वन’ परियोजना को क्रियान्वित करने के लिए संत निरंकारी चैरिटेबिल फाउण्डेशन की तरफ से मिशन के निरंकारी भक्तों एवं सेवादल सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण अभियान का आयोजन क्षेत्रीय संचालक अमरनाथ व राजेश प्रजापति व श्याम लाल साहू संयोजक के दिशा निर्देशन में किया गया। यह वृक्षारोपण अभियान जनपद के कई ब्रांचों में किया गया। सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं पूज्य निरंकारी राजपिता जी के दिव्य मार्गदर्शन एवं पावन आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन द्वारा पर्यावरण के संरक्षण हेतु सन् 2021 में ‘वननेस वन’ नामक मेगा वृक्षारोपण परियोजना का आरम्भ किया गया। इस परियोजना का लक्ष्य ‘वृक्षों के समूह’ (लघु वन) का रोपण एवं इनकी देखभाल करना था, जिसके स्वरूप में अब वर्ष दर वर्ष निरंतर बढ़ोतरी हो रही है।
संत निरंकारी मण्डल के सचिव जोगिन्दर सुखीजा ने बताया कि सन् 2021 में आयोजित ‘वननेस वन’ परियोजना के प्रथम चरण के अंतर्गत संपूर्ण भारतवर्ष में लगभग डेढ़ लाख के करीब वृक्षों का रोपण किया गया। जिस उत्साह के साथ निरंकारी भक्तों द्वारा इन वृक्षों को रोपित किया गया था उसी उत्साह के साथ वर्ष भर निरंतर उनकी देखभाल भी की। जिसके परिणामस्वरूप इन ‘वृक्षों के समूह’ में इतना अधिक विस्तारण हुआ कि अब वह एक ‘लघु वन’ के रूप में प्रदर्शित हो रहा है। इन ‘वृक्षों के समूह’ पर प्रवासी एवं दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों की उपस्थिति भी देखी जा रही है जिनका अस्तित्व लगभग समाप्त हो चुका था। निःसंदेह प्रकृति संतुलन में इन सभी जीवों का अत्याधिक महत्व है।
जौनपुर समाचार : प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत में बंटा पोषण पोटली
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। रोटरी क्लब जौनपुर तत्वावधान में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सिकरारा ब्लॉक पर 36 मरीज़ों को अध्यक्ष श्याम वर्मा के नेतृत्व में पोषण पोटली का वितरण किया गया। कार्यक्रम संयोजक मनीष गुप्ता ने कहा कि टीवी के उन्मूलन में दवाइयां के साथ रोगियों को प्रोटीन युक्त उच्च गुणवत्ता का आहार लेना आवश्यक है।
संस्थाध्यक्ष श्याम वर्मा ने बताया कि दवाइयां पर भी ध्यान रखना जरूरी हैं और समय से नियमित रूप से लेना चाहिए। पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया कि टीबी का समय से और सही तरीके से इलाज किया जाए तो शत-प्रतिशत रूप से मरीज से मुक्त हो सकता है। संरक्षक व पॉल हैरिस फाउंडेशन डोनर श्याम बहादुर सिंह ने रोटरी क्लब जौनपुर के द्वारा किए गए अन्य कार्यक्रमों के बारे में लोगों को अवगत कराया।
कार्यक्रम पर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सिकरारा के डा. पटेल ने आये टीबी मरीजों को समय-समय पर दवाइयां लेने और पूरी तरह से स्वस्थ जीवन जीने को कहा। प्रधानमंत्री जी का लक्ष्य है कि 2025 तक भारत को टीवी मुक्त बनाना है और यह तभी मुमकिन है जब मरीज़ नियमित रूप से बिना नागा किए अपनी दवाई और पौष्टिक आहार लेगा।
पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल ने सिकरारा के सभी ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों को टीबी को लेकर जागरूकता अभियान में रोटरी क्लब द्वारा प्रति वर्ष किए कार्य पर प्रकाश डाला। अनिल गुप्त ने बताया कि रोटरी क्लब लगभग हर वर्ष जौनपुर प्रशासन के द्वारा चयनित टीबी सक्रिय मरीजों को नियमित सम्पर्क कर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम चला रहा है। निवर्तमान अध्यक्ष सुजीत अग्रहरि ने समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से अपील किया कि व ज्यादा से ज्यादा टी.बी मुक्त भारत अभियान से जुड़ कर जन सेवा के कार्यक्रम में भागीदार बनें।
कार्यक्रम में श्याम बहादुर सिंह, कृष्ण कुमार मिश्र, अनिल गुप्ता, सुजीत अग्रहरि, विवेक सेठी, संजय जायसवाल, मिथिलेश अग्रहरि, रविकांत जायसवाल, शिवांशु श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
जौनपुर समाचार : पूर्व विभागाध्यक्ष एवं प्राचार्य डा. शीतला प्रसाद नहीं रहे
जौनपुर। नगर के शास्त्री नगर निवासी निवासी डॉ. शीतला प्रसाद सिंह का हृदय गति रूक जाने से वाराणसी में निधन हो गया। लगभग 93 वर्षीय श्री सिंह नगर के टीडी कॉलेज में भूगोल विभाग के अध्यक्ष के साथ ही सल्तनत बहादुर इण्टर कालेज बदलापुर में न्यासी मण्डल के सदस्य रहे। साथ ही श्री बजरंग पीजी कालेज घनश्यामपुर के प्राचार्य की भी जिम्मेदारी निभा चुके थे। निधन की जानकारी होने पर उनके घर पर श्रद्धांजलि देने लोगों का तांता लग गया। वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये। बता दें कि वह मूल रूप से बदलापुर क्षेत्र के फत्तूपुर गांव के निवासी थे जो पिछले कई दशकों से जिला मुख्यालय पर नगर के शास्त्री नगर मोहल्ले में रहते थे। उनके बड़े पुत्र संतोष सिंह हाल ही में डीआईजी पद से अवकाश ग्रहण किये हैं। वहीं एक अन्य पुत्र डा. संदीप सिंह जिला महिला चिकित्सालय में बाल रोग विशेषज्ञ और डा. संजीव सिंह टीडी लॉ कालेज में अध्यापक पद पर कार्यरत हैं। वहीं जानकारी होने पर पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त राणा अजीत प्रताप सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश सिंह, प्रबंधक श्याम सिंह, अखिल सिंह, शिवशंकर सिंह सहित तमाम लोगों ने डा. शीतला जी के निधन पर शोक जताया। उनका अन्तिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर हुआ जहां मुखाग्नि उनके सबसे बड़े पुत्र पूर्व डीआईजी संतोष सिंह ने दिया। इस मौके पर तमाम अधिकारियों, कर्मचारियों, चिकित्सकों, समाजसेवियों, शिक्षकों की उपस्थिति रही जिन्होंने नम आंखों से स्व. सिंह को अन्तिम विदाई दिया।
0 टिप्पणियाँ