#JaunpurNews : शहर में विभिन्न जगहों पर दिखा जन्माष्टमी की धूम, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- बिरहा गायक अंसार व गायिका चंचल ने भक्तिमय गीतों से बांधा समा
मड़ियाहूं, जौनपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर स्थानीय नगर में चारों ओर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की धूम रही। जन्माष्टमी पर सजी झांकियां और कोतवाली मड़ियाहूं की सजावट ने सभी का मन मोह लिया। गोला बाजार श्रीराम जानकी मंदिर सहित हर मंदिर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया था। भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपरांत गोला बाजार हनुमान मंदिर पर मटकी (दही हांड़ी) का भी आयोजन हुआ जहां नगर के युवा बढ़—चढ़कर हिस्सा लिये और मटकी को गोपाल बनकर फोड़े।
श्री रामजानकी मंदिर, मड़ियाहूं कोतवाली, गोला बाजार में आकर्षक झांकी की सजावट हुई थी। कोतवाली द्वारा सभी के लिए प्रसाद और भंडारे का आयोजन किया गया। नगर के मंदिरों में भक्तो की भीड़ उमड़ी हुई थी। श्रीकृष्ण का जन्म अभिषेक हुआ और बालकृष्ण, लड्डू गोपाल के दर्शन कर सबने करके प्रसाद ग्रहण किये। पूरे नगर में हाथी, घोडा पालकी, जय कन्हैया लालकी के स्वर गूंज रहे थे।
हिंदू धर्म में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव भाद्रपद मास में शुक्ल पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में मनाया जाता है। इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व 26 अगस्त सोमवार को मनाया गया। मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के बालरूप की पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस अवसर पर मड़ियाहूं की अड़ी परिवार, राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद् के पदाधिकारी, नगर के सभी संभ्रांत परिवार, मड़ियाहूं कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
- #JaunpurNews : आकर्षण के केन्द्र रहे बाल रूप श्रीकृष्ण
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा। स्थानीय क्षेत्र के सभी मंदिरों और घरों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों को कृष्ण रूप में तैयार कर उनकी झांकी बनाई गयी। सिकरारा थाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने भजन—कीर्तन किया जहां परम्परागत ढंग से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। नकटावीर मंदिर खानापट्टी में कजरी और भजन का आयोजन हुआ।
- #JaunpurNews : श्रद्धा—भक्ति के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला। श्रद्धा एवं भक्ति के रंग में ओत—प्रोत सरपतहां थाना परिसर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया जहां श्रीकृष्ण भक्ति में लीन भारी संख्या में उपस्थित भक्त जनों ने प्रसाद ग्रहण किया। परिसर के मुख्य द्वार पर मेघ की सुरम्य छाया से आच्छादित अम्बर के नीचे मन्दिर दैदीप्यमान हो रहा था।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि घोर अंधेरी निशा में मेघों की गर्जना तथा क्षणिक बिजली चमकना मानो तोपों की ध्वनि से व्याप्त यामिनी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का संदेश दे रही हो। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की भक्ति में आप्लावित भजन की मधुर ध्वनि "भगत के वश मे हैं भगवान" तथा "कभी राम बनके कभी श्याम बनके" जैसे भक्ति गीतों की मधुर ध्वनि गुंजायमान होने से थाना परिसर एवं थाना परिवार मन्त्र—मुग्ध हो रहा था।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को मूर्त रुप देने के लिए वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रेमशंकर सिंह, रीतेश द्विवेदी, उमेश यादव, कृष्णानन्द यादव, शिव प्रसाद, चन्द्रमा पाण्डेय, विवेकानंद सिंह, हेड कांस्टेबल गणेश यादव, शिवानन्द, संजीव सिंह कांस्टेबल संदीप तिवारी, विष्णु शरण तिवारी, कार्यालय प्रभारी असगर खाँ, दुर्गविजय यादव, दीपक सिंह, दुर्गेश शुक्ला, विजय सिंह, प्रेमनाथ शुक्ल, राजेन्द्र सिंह, लीलू सिंह समेत सभी आरक्षीगण भक्ति रस में लीन रहे। जन्मोत्सव पर जहां थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने सपत्नीक विधि विधान से पूजन अर्चन सम्पन्न किया, वहीं थाना परिवार एवं उपस्थित भक्त जन ने संयुक्त स्वर में श्रीकृष्ण की जयजयकार करके भक्ति रस का आनंद लिया।
- #JaunpurNews : शाहगंज में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर नगर से लेकर गांव तक चहुंओर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की धूम रही। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सजी झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन मनाया। थानों और पुलिस लाइन सहित विभिन्न जगहों पर सजाई गईं आकर्षक झांकियां लोगों का मनमोह रही हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रखने वाले श्रद्धालु सुबह से ही प्रसाद में पंजीरी तैयार करने में जुटे रहे।
वहीं बच्चे झांकियां सजाने में मशगूल रहे। शहर से लेकर गांव तक सभी मोहल्लों, पुरवों में नन्द लाल के जन्मोत्सव पर आकर्षक झांकियां सजाईं गई थीं। शाम होते ही भव्य रोशनी झांकियों से नगर में निकली। प्राचीन काली चौरा मंदिर, गोपाल मंदिर, श्रीराम जानकी मंदिर, राधा श्रीकृष्ण मंदिर, ज्ञान भण्डार मंदिर आदि मंदिरों में भव्य सजावट की गई। इसके अलावा कोतवाली, थाना और पुलिस चौकियों में भी सजावट हुई।
शाहगंज स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी ने भी झांकियां सजाई। कारागार, पालने में बैठे श्रीकृष्ण का रूप, गोपियों की मटकी, गायों का झुण्ड अद्भुत छटा बिखेर रहा था। देर शाम तक दर्शन-पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिरों व पण्डालों में देर रात तक दर्शन-पूजन का सिलसिला चलता रहा। वहीं जगह—जगह भण्डारे और जागरण का भी आयोजन किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चक्रमण करती नजर आई।
- #JaunpurNews : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में झूमा पूरा नगर, राधे—राधे ग्रुप ने की झांकी
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज। स्थानीय नगर श्रीकृष्ण की लीला में डूबा रहा। श्री श्याम खाटू जी महोत्सव नगर के पुराना चौक मोहल्ले में भव्य आयोजन हुआ। इस दौरान पूरा नगर उमड़ा रहा। पहली बार आयोजित कार्यक्रम में अयोध्या से आयें चंदन मिश्रा, राजू मिश्रा और लखनऊ से अंशू लहरी ने श्याम खाटू का कीर्तन प्रस्तुत कर भक्तों को मंत्र—मुग्ध कर दिया। पूर्व मंत्री व विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने श्याम खाटू का आशीर्वाद लिया। वहीं इस दौरान धर्मेंद्र अग्रहरि, आशीष अग्रहरि, उज्जवल अग्रहरि, निखिल गुप्ता, मंटू गुप्ता, अमित सेठ, अनिमेष अग्रहरि, राजू निखिल समेत शशिकला, शुभ लक्ष्मी, खुशबू जायसवाल, ज्योति निधि आदि समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे।
श्री राधे—राधे ग्रुप द्वारा झांकी व भंडारे का आयोजन हुआ। कार्यक्रम को क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान, कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा, भाजपा नेता रुपेश गुप्ता, समाजसेविका गुलाबी समिति अध्यक्ष बिट्टू किन्नर ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया। झांकी कार्यक्रम में राधा कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक/महामंत्री एवं जिला सोशल मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश जायसवाल, रंजीत, संदीप मोदनवाल, अनुभव, चेतन प्रकाश, अमन, राहुल अन्ना, धीरज पाटिल, सुशील सेठ बागी, प्रदीप जायसवाल, देवी प्रसाद चौरसिया मंटू, सिकन्दर साहू, महेश लालवानी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर श्री राधे राधे पंडाल समिति जैसीज चौक शाहगंज जौनपुर के कार्यकर्ता शिवम गुप्ता, प्रिंस अग्रहरि, शिवम अग्रहरी, अनमोल अग्रहरि, शिवम अग्रहरी, शुभ अग्रहरि, आदित्य अग्रहरि, आयुष कसेरा उपस्थित रहे। वहीं नगर के गोपेश्वर मन्दिर, पक्का पोखरा स्थित अखाड़ा, काली चौरा मंदिर, संगत जी मन्दिर, राधा कृष्ण मंदिर, महादेव मंदिर समेत सभी मन्दिरों समेत विभिन्न मोहल्लों में झांकियां सजायी गयीं।
- #JaunpurNews : धूमधाम से मनायी गयी जन्माष्टमी, रोशनी से नहाये मन्दिर एवं थाना परिसर
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज। स्थानीय थाना परिसर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान थाना परिसर सहित अन्दर स्थित शंकर जी का मंदिर रंग—बिरंगी लाइटों से सजाया गया। थाने में स्थित मंदिर में भजन, हरिनाम संकीर्तन, हवन—पूजन एवं प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ।
इस दौरान थानाध्यक्ष घनानंद त्रिपाठी ने क्षेत्रवासियों को बधाई दिया। साथ ही भजन कीर्तन एवं हवन पूजन का कार्यक्रम हुआ जहां तमाम लोगों की उपस्थिति रही। इसी क्रम में स्थानीय क्षेत्र के सुल्तानपुर में मल्लेश्वरी माता मंदिर पर अविनाश कुमार, राधाकृष्ण मंदिर रतनपुर, चौरा माता छिमिंया, बजरंगी बली मंदिर बसरही, शचिपुरम समेत क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर उपरोक्त आयोजन किया गया।
- #JaunpurNews : रेहटी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम के साथ मना
- बिरहा गायक अंसार व गायिका चंचल ने भक्तिमय गीतों से बांधा समानया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेहटी तुल्लापुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम के साथ मनाई गई। रेहटी (तुल्लापुर) में श्रीकृष्ण भक्तों ने विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जहां क्षेत्र के तमाम गांवों से जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत, समाजसेवी पहुंचे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण भक्तों ने बिरहा का आयोजन किया जहां आजमगढ़ के अंसार अहमद व गाजीपुर की गायिका चंचल यादव रहे। पहले अंसार अहमद ने भगवान श्रीकृष्ण के भक्तिमय गीतों व बिरहा द्वारा श्रोतागणों को मंत्र—मुग्ध कर दिया। इसके पहले बिरहा गायक अंसार का स्वागत त्रिलोचन महादेव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मुरलीधर गिरी ने माल्यार्पण करते हुये अंगवस्त्र देकर किया। वहीं गायिका चंचल यादव को समाजसेवी व पूर्व रेलवे अधिकारी उद्धव यादव ने अंगवस्त्र भेंट करके सम्मानित किया।
भगवान श्रीकृष्ण के बाल लीला का वर्णन करते हुए बिरहा गायक अंसार अहमद ने भगवान शंकर व हनुमान जी द्वारा रूप बदलकर मदारी के वेष में गोकुल नंद बाबा के घर पहुंचे और उनकी बाल लीलाओं का दर्शन कर आंखों में आंखें डालकर उनसे बात भी की। उस समय का दृश्य कितना मनोरथ था जो देखते नहीं बन रहा था। आकाश मार्ग से सारे देवगढ़ उनके ऊपर पुष्पवर्षा करके उनकी बाल लीलाओं का दर्शन कर आनंदित हो रहे थे।
भगवान श्रीकृष्ण को मारने के लिए कंस ने तमाम राक्षसों को भेजा लेकिन प्रभु ने अपनी लीलाओं से सभी का वध कर दिया।
वहीं गायिका चंचल यादव ने भगवान श्रीकृष्णा जीवन कथाओं को बखूबी ढंग से वर्णित किया। जो मनुष्य धरती पर मानव के रूप में जन्म ले लिया, उसकी मृत्यु निश्चित है। दोनों कलाकारों ने भक्ति में गीतों व बिरहा से प्रभु प्रेमियों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।
इस अवसर पर मुरलीधर गिरी अध्यक्ष त्रिलोचन महादेव मंदिर कमेटी, समाजसेवी व पूर्व रेलवे अधिकारी उद्धव यादव, डॉ सुभाष यादव, जितेंद्र सिंह चौधरी वरिष्ठ पत्रकार, वरिष्ठ पत्रकार अवकाश यादव, वरिष्ठ पत्रकार दिलीप कुमार, समाजसेवी रमेश कुमार, डॉ प्रिंस यादव, अनिल यादव शक्ति पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, सन्नी यादव बजाज, अजीत यादव, चुन्नी लाल पाल, प्रभु शर्मा, रामचंद्र यादव, विनोद कनौजिया, विनीत यादव, सचिन यादव, विशाल यादव, प्रमेश यादव सहित तमाम भक्तगण मौजूद रहे। सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद घर गये। अन्त में प्रभु प्रेमियों का आभार कमेटी के लोगों ने व्यक्त किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News