#MumbaiNews: बोनकडे गाँव में मनी जन्माष्टमी, अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और नेता हुए शामिल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नवी मुंबई। कोपरखैरणे बोनकडे गाँव में होलिका मैदान में भव्य श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन 26 व 27 अगस्त को रखा गया था। जिसमें कई सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता व स्थानीय भाजपा विधायक गणेश नाईक व पूर्वसांसद डा. संजीव नाईक सहित अनेक नगरसेवक उपस्थित हुए। उक्त कार्यक्रम उत्तर भारतीय मित्र मण्डल पिछले बीस बर्षो से धूमधाम से मना रहा है। मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष तारकेश्वर राय ने इन दो दिनो से चल रही जन्मोत्सव के कार्यक्रम में करीब 3 हजार से अधिक भक्त शामिल हुए जिसमे दो दिन तीनो समय तक चले भण्डारे में 10 से 12हजार भक्तो ने महाप्रसाद का लाभ भी लिया।
दोनो दिन अखण्ड हरिनाम संकीर्तन व कथा तथा श्री कृष्ण जन्मोत्सव का दर्शन भी रखा गया था तथा एक स्वास्थ्य शिविर चेक अप भी रखा गया जिसका लाभ सैकडो नागरिको ने उठाया।लोकप्रिय विधायक गणेश नाईक ने इस कार्यक्रम के लिए कई मण्डल के कार्यकर्ताओ व उपस्थित गणमान्यो को अंग वस्त्रो व पुष्पगुच्छ से सम्मानित भी किया। लोकनेता गणेश नाईक ने अपने संबोधन में श्री कृष्ण के बताये संदेश व महापुरुष के उपदेश से हमें सीख ग्रहण करनी चाहिए जिससे समाज आगे बढे, व देश में शान्ति बढे।
उन्होंने समाज के लोगो से संगठित रहने की अपील की। इस अवसर पर नई मुम्बई के लोकनेता गणेश नाईक के अलावा ठाणे के पूर्व सांसद संजीव नाईक जिलाध्यक्ष राजेश राय, महामंत्री हरिओम केवट, सुषमा सिंह, कवि राजाराम सिंह,विक्रम परान्जुली साहब, नगरसेवक लीलाधर नाईक, समाजसेवक हनुमंत दलवी, नारायण म्हात्रे, भोजपुरी वेल्फेयर के अध्यक्ष संजय पाण्डेय, और उनकी टीम जय जगदम्बे मित्रमण्डल के अध्यक्ष अजय प्रसाद व अन्य कार्यकर्ता तथा बालकलाकार उपस्थित रहे।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी कलाकार इस मौके पर सम्मानित किये गये। मण्डप के लोगो को उत्साहित करते हुए ऐसे आयोजनो को हर सम्भव मदद का आश्वासन गणेश नाईक ने भी दिया।कार्यक्रम के अंत में मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष तारकेश्वर राय ने सभी अतिथियो, सहयोगियो, मण्डप सजावट करने वालो भक्तो, कार्यकर्ताओ व स्थानीय लोगो का आभार व्यक्त किया।