#MumbaiNews: राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखना हम सबका कर्तव्य : संजय सिंह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर उत्तर भारतीय संघ द्वारा संचालित हिन्दी बाल विद्या मंदिर, असल्फा घाटकोपर में उत्तर भारतीय संघ के उपाध्यक्ष संजय सिंह ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि भारत माता को गुलामी की बेड़ियों से आजाद करने वाले अमर शहीदों के बलिदान से आजादी मिली है। राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखना हम सबका परम कर्तव्य है। इस अवसर पर विनोद मिश्र ( प्रभारी), प्रिया सिंह ( प्रिंसिपल), रमेश मिश्र, मीना सिंह समेत सभी शिक्षक उपस्थित रहे । बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।