#HardoiNews : तालाब में गिरी जीप, महिला सिपाही की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हरदोई। जिले के कासिमपुर इलाके में बीती रात पुलिस वाहन के अनियंत्रित होकर तालाब में गिरने से एक महिला सिपाही की मौत हो गई जबकि एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाही घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि महिला सिपाही और दरोगा एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पीड़िता का न्यायालय में बयान कराने आए थे। इसके बाद वापस दोनों पुलिस चौकी पहुंचे और वह से दो और सिपाहियों के साथ सरकारी जीप से थाने जा रहे थे तभी रास्ते में एक तालाब के पास बीच सड़क पर एक आदमी को बचाने के प्रयास में पुलिस जीप अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी।