#JaunpurNews : माउंट लिट्रा जी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। माउंट लिट्रा जी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर बड़े धूमधाम और जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक अरविंद सिंह, विख्यात सिंह और प्रधानाचार्या श्वेता मिश्रा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने से हुआ। ध्वजारोहण के पश्चात अरविंद सिंह ने अपने प्रेरणादायक भाषण में देशभक्ति का महत्व और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद किया।
समारोह के मुख्य आकर्षण इंटर हाउस कोरियोग्राफी और वाद्ययंत्र प्रतियोगिताएँ रहीं जिनमें छात्रों ने अपनी अद्भुत रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छोटे बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों की जीवंत झलकियों से दर्शकों का मन मोह लिया। प्रधानाचार्या श्वेता मिश्रा ने छात्रों और स्टाफ की मेहनत और समर्पण की सराहना की और इस आयोजन को यादगार और सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने छात्रों की रचनात्मकता और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता को दोहराया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News