BREAKING

#JaunpurNews : बच्चों में उपयोग की वस्तुओं का वितरण | #NayaSaveraNetwork





इजहार हुसैन @ नया सवेरा नेटवर्क

जफराबाद, जौनपुर। विकासखंड सिरकोनी के ग्राम पंचायत नेहरू नगर में स्थित खरचलपुर प्राथमिक विद्यालय पर बच्चों के उपयोग की वस्तुओं का वितरण कार्यक्रम खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह के हाथों संपन्न हुआ।
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम का आरंभ खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया। तत्पश्चात नवाचार के अंतर्गत बच्चों को टाई बेल्ट आई कार्ड और पानी पीने की बोतल का वितरण हुआ  तथा बच्चों के चेहरे सामान पाकर खिल उठे। खंड शिक्षा अधिकारी ने आई कार्ड के कई फायदे बच्चों को बताएं, तथा बच्चों को बताया कि की स्कूल की ड्रेस के साथ-साथ आई कार्ड व टाई बेल्ट जरूर लगाकर आए। इस अवसर पर प्रभारी प्रधान अध्यापक धर्मराज जी,  बघेलूराम जी, अशोक कुमार, प्राथमिक विद्यालय खरचलपुर के अध्यापक व अध्यापिकाओं मे प्रवीण कुमार सिंह सिंह संगीता प्रजापति  साधना देवी आदि लोग उपस्थित रहे।



#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जौनपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पूर्वांचल के वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : माउंट लिट्रा जी स्कूल के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें