#RampurNews: बालिका को बचाने के चक्कर में बाइक पेड़ से टकराई, एक की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
रामपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के सपही गांव में एक बालिका को बचाने में बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर नीम के पेड़ से टकरा जाने से युवक की मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा व्यक्त गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल को उठाकर अस्पताल ले गए जहां पर उसकी हालत चिंताजन देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन परिजनों से भदोही में एक अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया जाता है कि बुधवार की शाम को थाना क्षेत्र के गोरा पट्टी गांव निवासी सोहित पुत्र प्रेमचंद चौहान उम्र 18 वर्ष एवं अजय चौहान पुत्र छोटेलाल एक ही बाइक पर सवार होकर रामपुर बाजार से घर की तरफ जा रहे थे, की सपही गांव के पास पहुंचे ही थे कि एक बच्ची सड़क के किनारे आ गई। जिसे बचाने में बाइक का अनियंत्रित हो गई और बाइक सड़क की पटरी छोड़ते हुए एक नीम के पेड़ से टकरा गयी ।नीम के पेड़ से टकराने से बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। और बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। आसपास के लोगों ने पहुंचकर बचाव कर शुरू किया। सूचना पर पहुंची रामपुर पुलिस ने घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर लाया गया जहां पर डाक्टरों ने सोहित को मृत घोषित कर दिया। तथा गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को जिला अस्पताल रेफर किया दिया। परन्तु परिजनों ने भदोही प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। रामपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर अंत्येष्टि के लिए दे दिया गया।