#MumbaiNews: अभिनेत्री सुनीता राजवार को मिला इंटरनेशनल बुद्धा पीस अवार्ड | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। फ़िल्म और टीवी की प्रसिद्ध अभिनेत्री सुनीता राजवार को पिछले दिनों “इंटरनेशनल बुद्धा पीस अवार्ड 2024” से सम्मानित किया गया! रिपब्लिकन फिल्म्स एंड टी वी असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी और फ़िल्म मेकर कैलाश मासूम द्वारा आयोजित “इंटरनेशनल बुद्धा पीस अवार्ड” में सुनीता राजवार के अलावा अंधेरी वर्सोवा की लोकप्रिय विधायिका डॉ. भारती लवेकर, गायक उदित नारायण, अभिनेता प्रेम चोपड़ा, रज़ा मुराद, अनु मलिक, मुश्ताक़ ख़ान, सुनील पाल, निकिता राय, फ़ैसल मलिक और मोहम्मद रफ़ी के बेटे शाहिद रफ़ी आदि को सम्मानित किया गया! इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले भी विशेष तौर से उपस्थित हुए।

बता दें कि सुनीता राजवार “पंचायत” “गुल्लक” “संतोष” जैसी वेबसीरिज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी हैं तथा “मेरी मां करमा” कैसी ये डोर” “द रेलवे मेन” “आंछी” “द ग्रेट वेडिंग ऑफ़ मुन्नेस” “देसी चाइनीज़ फ़िल्म 2” “साक्षी” “उर्फ़ घंटा” “ ये काली काली आँखें” जैसी अनेक फ़िल्मों में दमदार भूमिका निभा चुकी हैं ! सुनीता राजवार ने अपनी क़ाबलियत और ईमानदारी के बल पर ये मुक़ाम हासिल किया है इसमें शक नहीं कि सुनीता ने यहाँ तक पहुँचने के लिये बेहद संघर्ष किया हैं लेकिन कहानियाँ भी उन्हीं की लिखीं जाती हैं जो संघर्ष से बुलंदी पर पहुंचते हैं ! आयोजक कैलाश मासूम ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि हमारे द्वारा सुनीता राजवार जैसी उम्दा कलाकार को सम्मानित किया गया।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : प्रशस्य जेम्स के डायरेक्टर संदीप पाण्डेय की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : कंपोजिट विद्यालय पंचहटिया धर्मापुर की प्रधानाध्यापक अर्चना रानी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें