#JaunpurNews : सर्पदंश से महिला की मौत, मचा कोहराम | #NayaSaveraNetwork




नया सवेरा नेटवर्क

बरसठी। स्थानीय थाना क्षेत्र के चकदोस्त दियाँवा (कचरहा) गांव में जहरीले सांप के काटने से एक 39 वर्षीय विवाहिता की  दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, मृतका रसोई घर में अलसुबह खाना बना रही थी। इस दौरान पैर में सर्प ने डंश लिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुँची बरसठी पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  

उक्त गांव निवासी रणजीत चौहान की पत्नी गीता देवी बच्चों के स्कूल जाने से पहले रसोई में टिपिन के लिए भोजन बना रहा रही थी। इसी दरमियान एक विषैले सर्प ने दाहिने पैर के अंगुली में कांट लिया। कुछ ही देर बाद उसकी स्थिति गंभीर होने लगी। परिजनों की ओर से आनन-फानन में गीता देवी को पहले झाड़-फूंक कराकर मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।जहां चिकित्सकों ने समुचित इलाज कर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिलाअस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी रास्ते मे ही मौत हो गई। मौत की ख़बर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतिका को दो बेटा 15 वर्षीय किशन व 7 वर्षीय शिवपूजन है। पति रोजी-रोटी के गरज से सूरत में काम करता है। मृतिका का मायका सोनवर थाना बक्शा है।

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें