#JaunpurNews : बिना मान्यता के चल रहे दो स्कूलों को कराया गया बंद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र में बिना मान्यता के संचालित हो रहे दो स्कूलों पर गुरुवार को गाज गिर गई। खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल ने इन दोनों विद्यालयों को सीज कर दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि क्षेत्र में अमान्य विद्यालय चला रहे प्रबंधक उन विद्यालयों को स्वतः बंद कर दें, वरना उनके खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी। इस खबर से अमान्य चल रहे विद्यालयों के प्रबंधकों में हडकंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल अपनी टीम के साथ क्षेत्र के बडागांव नहर के पास स्थित सेंट बीन स्कूल पहुंचे। उन्होंने प्रधानाचार्य नेतराम बिंद से विद्यालय के कागजात मांगे। नहीं दिखा पाने पर बिना मान्यता के दोबारा संचालन न करने की हिदायत देते हुए एक शपथ पत्र भी लिखवाकर लिया।
उसके बाद बाबू पुरवा के पास चल रहे बिना मान्यता के नेशनल पब्लिक स्कूल पर पहुंचे। प्रधानाचार्य सुनील कुमार विद्यालय का कागजात न दिखा पाए। बीईओ ने स्कूल को बंद कराकर उनसे भी बगैर मान्यता के स्कूल न चलाने की हिदायत देते हुए एक शपथ पत्र ले लिया। उन्होंने कहा कि अगर पुनः दोनों विद्यालयों के चलने की सूचना मिली तो प्रधानाचार्य व प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपील किया कि कोई भी अभिभावक अपने बच्चों को ऐसे अमान्य विद्यालय में न भेजें।
इस मौके पर नोडल संकुल बड़ागांव अधिकारी बुद्धिराम, संकुल प्रभारी डा. रामयश विश्वकर्मा, डॉ. रत्नेश सिंह, डॉ. अभिषेक सिंह उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News

%20Jaunpur%20%20%E0%A4%95%E0%A4%AE%E0%A4%B2%E0%A4%BE%20%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%B9%E0%A4%B0%E0%A5%82%20%E0%A4%87%E0%A4%82%E0%A4%9F%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A5%89%E0%A4%B2%E0%A5%87%E0%A4%9C%20%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A5%E0%A4%AE%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%96%E0%A4%BE%20%E0%A4%85%E0%A4%95%E0%A4%AC%E0%A4%B0%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0-%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%AE%20(%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%9F%20%E0%A4%B6%E0%A5%80%E0%A4%A4%E0%A4%B2%E0%A4%BE%20%E0%A4%9A%E0%A5%8C%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%82%20%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%AE)%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%AF%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%96%E0%A4%BE%20%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A5%80%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0-%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B9%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%BE%20(%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%9F%20%E0%A4%9C%E0%A4%AE%E0%A5%80%E0%A4%A8%20%E0%A4%AA%E0%A4%95%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A5%80)%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%A4%E0%A5%83%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%AF.jpg)