#VaranasiNews: स्वेच्छा से वीडीए को सौंपी जमीन, सम्मान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने सोमवार को शहरवासी राजेश कुमार जायसवाल को सम्मानित किया। मार्ग चौड़ीकरण में रुकावट आने पर अपनी 11 फुट जमीन वीडीए को दे दी। निर्माण भी खुद ही ध्वस्त करा दिया।
रथयात्रा-गुरुबाग मार्ग का चौडीकरण किया जाना है। राजेश कुमार की भूमि की वजह से रुकावट आ रही थी। अधिकारियों ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने रास्ते के चौड़ीकरण के लिए 11 फुट जमीन स्वेच्छा से दे दी। वीडीए प्रशासन ने सहयोग के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया।