#VaranasiNews: बाइक की आमने सामने टक्कर में दो घायल, भर्ती | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के मीराशाह स्थित पोखरे के सामने दो बाइक सवार के बीच हुई आमने सामने की टक्कर में दोनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए। दोनों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, पिंडरा निवासी नागेश विश्वकर्मा (35 वर्ष) पिंडरा से कपड़े की खरीदारी कर बाइक से घर जा रहा था। तभी सामने से बाइक सवार सलाऊ खाँ (24 वर्ष) निवासी ग्राम थाना फूलपुर की तरफ से आ रहा था।

सलाऊ ज्यों ही पोखरे की तरफ मुड़ा, सामने से आ रही बाइक से तेज सीधी भिड़ंत हो गई।  घटना में सलाऊ का पैर जहाँ दाहिना पैर कट गया, वहीं नागेश का बायां हाथ टूट गया। साथ ही दोनों को शरीर के अन्य हिस्से में चोटे आई हैं। दोनों की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। नागेश सैलून संचालक बताया जाता है। जबकि सलाऊ बी फार्मा कर नौकरी की तलाश में था। दोनों का प्राथमिक उपचार पिंडरा पीएचसी पर करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें