#VaranasiNews: बाइक की आमने सामने टक्कर में दो घायल, भर्ती | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के मीराशाह स्थित पोखरे के सामने दो बाइक सवार के बीच हुई आमने सामने की टक्कर में दोनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए। दोनों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, पिंडरा निवासी नागेश विश्वकर्मा (35 वर्ष) पिंडरा से कपड़े की खरीदारी कर बाइक से घर जा रहा था। तभी सामने से बाइक सवार सलाऊ खाँ (24 वर्ष) निवासी ग्राम थाना फूलपुर की तरफ से आ रहा था।
सलाऊ ज्यों ही पोखरे की तरफ मुड़ा, सामने से आ रही बाइक से तेज सीधी भिड़ंत हो गई। घटना में सलाऊ का पैर जहाँ दाहिना पैर कट गया, वहीं नागेश का बायां हाथ टूट गया। साथ ही दोनों को शरीर के अन्य हिस्से में चोटे आई हैं। दोनों की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। नागेश सैलून संचालक बताया जाता है। जबकि सलाऊ बी फार्मा कर नौकरी की तलाश में था। दोनों का प्राथमिक उपचार पिंडरा पीएचसी पर करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News
Varanasi