#UttarakhandNews : गंगोत्री नाले पर बने अस्थाई लकड़ी पुलिया टूटने से दो कांवड़िया बहे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
देहरादून। उत्तराखंड में दिल्ली से गंगा जल लेने आए दो कांवड़िया गुरुवार को गंगोत्री में लकड़ी से बनी एक अस्थायी पुलिया टूटने से नाले के तेज पानी में बह गए। दोंनो दिल्ली के रहने वाले हैं। जिनकी खोज की जा रही है। उत्तरकाशी जनपद के आपदा प्रबंधन अधिकारी डीएस पटवाल ने बताया कि गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी ने सूचित किया है कि चीडबासा नाले के उद्गम स्थल पर आज हिमखण्ड टूटने एवं वर्षा के कारण चीडबासा नाले पर बनी अस्थाई पुलिया बह गई थी। इस पुलिया बहने के बाद नाले को पार करते समय दो यात्री मोनू पुत्र किशोरी लाल, निवासी साउथ वेस्ट, दिल्ली, (31) तथा सूरज पुत्र महावीर, साउथ वेस्ट दिल्ली, (23) बह गए। जबकि उनका तीसरा साथी विकास पुत्र सुरेश (21) सुरक्षित है जो अभी गंगोत्री में है।
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |