#RajasthanNews : आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अलवर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कोटपूतली-बहरोड़ जिले में एक पटवारी को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ब्यूरो की अलवर (प्रथम इकाई) में पुलिस उपाधीक्षक महेंद्र मीना ने गुरुवार को बताया कि परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई कि पंजीकृत दान पत्र का नामांतरण खोलने की एवज में कोटपुतली-बहरोड जिले की माढण तहसील के सांतो हल्के का पटवारी सुमेर आठ हजार रुपये की रिश्वत मांगकर परेशान कर रहा है।