#UnnaoNews : पड़ोसी महिला की हत्या कर खुद को मारी गोली | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
उन्नाव। जिले के फतेहपुर चौरासी क्षेत्र में गोड़ियन खेड़ा में सोमवार तड़के एक युवक ने साथियों के साथ पड़ोसी के घर मे घुसकर फायरिंग की और गड़ासे से परिजनों पर हमला किया। इस घटना में एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं पति व बेटी घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी युवक ने गांव के बाहर जाकर खुद को भी गोली मार ली।
डबल मर्डर की घटना से गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पर एसपी, एएसपी, सीओ समेत फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल मे जुटी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए पहले सीएचसी और बाद में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।