#RajasthanNews : बस पलटने से दो लोगों की मौत, नौ घायल | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

राजस्थान। बारां जिले में मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 27 पर एक निजी बस को पीछे से एक अन्य बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब राजमार्ग पर आगे चल रही बस के सामने अचानक मवेशी आ गए। इससे बचने के लिए चालक ने अचानक बस को मोड़ दिया। इसी बीच पीछे से आ रही एक अन्य बस ने उसे टक्कर मार दी। जिससे आगे चल रही बस पलट गयी। दोनों बसों में यात्रा करने वाले कुल यात्रियों की संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है।

बारां शहर थाने के सर्किल इंस्पेक्टर (सीआई) रामविलास मीणा ने बताया कि सुबह करीब सवा दस बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर झालावाड़ रोड ओवरब्रिज पर यह हादसा हुआ। दोनों बस एक ही परिवहन कंपनी की थीं। पुलिस ने बताया कि आगे चल रही बस में सवार परिचालक और एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गयी। मीणा ने बताया कि दोनों बसों के नौ यात्री इस हादसे में घायल हुए जिनका बारां जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : अपना दल एस के व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट जौनपुर के जिलाध्यक्ष तेरस यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें