#JaunpurNews : पुरानी पेंशन को लेकर जारी रहेगा संघर्ष : रमेश सिंह | #NayaSaveraNetwork
- क्रांति दिवस को जिला मुख्यालय पर होगा विशाल धरना
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) की एक आवश्यक बैठक बुधवार को टीडी इण्टर कालेज में प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह, प्रान्तीय उपाध्यक्ष डा. राकेश सिंह, प्रान्तीय मंत्री डा. प्रमोद श्रीवास्तव की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष तेरस यादव की अध्यक्षता में हुई। प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2005 के पूर्व विज्ञापित किन्तु 1 अप्रैल 2005 के पश्चात नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन में आच्छादित करने का प्रदेश सरकार का निर्णय सराहनीय है, लेकिन संगठन अपनी पुरानी पेंशन से सभी को आच्छादित किये जाने की मांग पूरी कराने तक संघर्ष जारी रखेगा।
संघर्ष की इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए विभिन्न जनपदीय समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए जनपद मुख्यालय पर 9 अगस्त 2024 ‘क्रान्ति दिवस’ को एक विशाल धरना जनपदीय कार्यकारिणी द्वारा आयोजित किया जाय। प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राकेश सिंह एवं प्रान्तीय मंत्री डा. प्रमोद श्रीवास्तव द्वारा सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए जनपदीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि 31 जुलाई 2024 तक शत् प्रतिशत सदस्यता सुनिश्चित कर ली जाय। सभी पदाधिकारीगण अपनी दायित्वों का निर्वहन करते हुए निर्धारित लक्ष्य पूरा करें।
बैठक को सरोज कुमार सिंह मण्डल अध्यक्ष, हृदय नारायण उपाध्याय, सुनील कुमार सिंह, पारस नाथ सिंह, अतुल कुमार सिंह, गजाधर राय, ओम प्रकाश सिंह, इन्द्रपाल सिंह, समर बहादुर सिंह, हिमांशू सिंह सहित अन्य शिक्षक नेताओं ने सम्बोधित किया। बैठक में उपस्थित सभी सम्मानित पदाधिकारियों का जिलाध्यक्ष तेरस यादव द्वारा आभार व्यक्त किया गया। बैठक का संचालन जिलामंत्री ठाकुर प्रसाद तिवारी द्वारा किया गया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News