#JaunpurNews : शाश्वत राय को मिला डीयू के किरोड़ीमल कालेज में दाखिला, परिजनों में खुशी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के शास्त्री नगर (कालीकुत्ती) निवासी पत्रकार विद्याधर राय 'विद्यार्थी ' व नीतू राय के सुपुत्र शाश्वत राय का दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित किरोड़ीमल कालेज में राजनीति विज्ञान में परास्नातक करने के लिए दाखिला मिलने पर परिजनों एवं शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है।
शाश्वत ने प्रारम्भिक शिक्षा नगर के रुहट्टा स्थित होली चाइल्ड एकेडमी, हाईस्कूल व इण्टर सिद्दीकपुर स्थित मां दुर्गा जी विद्यालय से पूरी करने के पश्चात दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयाल सिंह कालेज से ग्रेजुएशन किया। तत्पश्चात राजनीति विज्ञान में परास्नातक करने के लिए सीयूईटी की परीक्षा में शामिल हुए , प्राप्त अंकों के आधार पर डीयू के प्रतिष्ठित किरोड़ीमल कालेज में प्रवेश पाने में सफल रहे।
शाश्वत ने अपनी सफलता का श्रेय माता नीतूराय, पिता विद्याधर राय, दादा विजय बहादुर राय,छोटे दादा अमर बहादुर राय सहित गुरुजनों एवं मित्रों को दिया है। श्री राय की सफलता पर राज पीजी कालेज विभागाध्यक्ष (समाजशास्त्र) डा. मनोज वत्स, अवकाश प्राप्त प्राचार्य डा. अखिलेश्वर शुक्ला, अवकाश प्राप्त प्राचार्य गांधी स्मारक त्रिवेणी पीजी कालेज बरदह आजमगढ़ डा. देवरुप तिवारी, मोहम्मद हसन पीजी कालेज के प्राचार्य डा. अब्दुल कादिर खान, शिक्षक नेता डा. राजेश सिंह मुन्ना, प्रधानाचार्या होली चाइल्ड एकेडमी नीलम सिंह सहित पत्रकार साथियों ने खुशी जाहिर किया है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News