BREAKING

#JaunpurNews : शाहबड़ेपुर फीडर के वीरभानपुर गांव का दिन में दो तीन बार गिर रहा विद्युत तार | #NayaSaveraNetwork

इजहार हुसैन ‍@ नया सवेरा

जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के शाहबड़ेपुर विद्युत उपकेंद्र के वीरभानपुर गांव का विद्युत तार एकदम जर्जर हो चुका है।दिन में दो से तीन बार तार अपने से टूट कर गिर रहा है। चार दशक पूर्व ऊक्त तार लगाया गया है।तार की हालत यह है कि कब कहा गिर जाय कोई गारंटी नही है।तार जैसे ही गिरता है वैसे ही ट्रांसफार्मर में लगा एमसीवी गिर जाता है।जिससे घन्टो इस गर्मी में विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है।दिन में कई घण्टे बिजली इस वजह से उपभोक्ताओं को नही मिल पाती है।इस मामले की शिकायत जेई से कई बार उपभोक्ताओं तथा लाइनमैन कई बार कर चुके हैं।विभाग के अधिकारी एकदम मौन व अंजान बने हुए हैं।आखिर क्यों ऐसी लापरवाही हो रही है।यह सोचनीय है।

तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें