#ThaneNews: मूसलाधार बारिश के बीच जनभाषा की मासिक काव्यगोष्ठी संपन्न | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

ठाणे। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ठाणे की बहु भाषिय काव्यगोष्ठी शनिवार दिनांक 20 जुलाई 2024 को मुन्ना सिंह बिष्ट कार्यालय सिडको ठाणे सभागृह में संध्याकाल मूसलाधार बारिश में संपन्न हुआ।जिसकी अध्यक्षता संगीत साहित्य मंच संस्थापक रामजीत गुप्ता ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार नामदार राही उपस्थित थे।मंच का सुंदर संचालन संस्था अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार नंदलाल क्षितिज ने अपने ओजस्वी तेवर में किया।उपस्थित साहित्यकारों में संस्था चेयरमैन रामप्यारे सिंह रघुवंशी, वरिष्ठ साहित्यकार त्रिलोचन सिंह अरोड़ा, ओमप्रकाश सिंह, शारदा प्रसाद दूबे, लालबहादुर यादव कमल, अनिल कुमार राही, नरेंद्र शर्मा खामोश, रमाशंकर यादव, मिनाक्षी शर्मा पंकज, सुशील शुक्ला नाचीज़ प्रमुख थे। सभी ने मूसलाधार बारिश में मौज-मस्ती करते हुए खूबसूरत प्रस्तुति दी तथा सभी ने एक-दूसरे को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में उपाध्यक्ष अनिल कुमार राही ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त किया।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : राष्ट्रीय लोकदल के नेता मिर्जा जावेद सुल्तान की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें