#MumbaiNews : अखिलेश सिंह शिक्षक मुंबई मनपा में तीस वर्ष का सफर पूर्ण कर हुए सेवानिवृत्त | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बांद्रा के खेरवाडी मनपा शाला हिन्दी शाला से सांताक्रूज टैंकलेन हिन्दी शाला तक 30 वर्ष का शिक्षक पद का सफर पूर्ण किया। हाल में सम्पन्न उनके सेवानिवृत्त समारोह में कई शिक्षा विभाग के अधिकारी और समाजसेवी गणमान्यो ने उपस्थित रहकर उनके शैक्षणिक साफल्य जीवन पर प्रकाश डाला।
गौरतलब है कि श्री सिंह की नियुक्ति मनपा के शिक्षण विभाग मे 4 जनवरी 1994 में बांद्रा स्थित खेरवाडी हिन्दी शाला में हुई थी और सांताक्रूज के टैंक लेन मनपा हिन्दी शाला से सेवानिवृत्त हुए। उनकी सम्पूर्ण शिक्षा उत्तरप्रदेश के जौनपुर में हुई थी।
वे जौनपुर के चौकिया शीतलामाता धाम के निकट काफरपुर के रहने वाले थे। महाराष्ट्र शिक्षक वेल्फेयर एशोसियेशन के अध्यक्ष केपी सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में उन्हें शिक्षा के प्रति समर्पित शिक्षक रहे बताया तथा निवृत्त जीवन समाज के लिए समर्पित रहने की सलाह दी। शिक्षक नेता योगेन्द्र सिंह ने निष्ठावान एवं शिक्षण कार्य में कुशल शिक्षक बताया तथा भावी जीवन स्वस्थ, दीर्घायु रहे कामना की।