#JaunpurNews : एसपी सिटी ने थाने का किया निरीक्षण, थपथपाई थानाप्रभारी की पीठ | #NayaSaveraNetwork

#JaunpurNews : एसपी सिटी ने थाने का किया निरीक्षण, थपथपाई थानाप्रभारी की पीठ | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाने का मंगलवार को एसपी सिटी बृजेश कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होनें थाने की साफ सफाई तथा अन्य व्यवस्था को देखकर थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव की पीठ थपथपाई। एसपी सिटी ने पहले थाने के असलहों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने असलहों के रखरखाव अच्छा मिंलने पर दिवान मनोज कुमार की तारीफ किया। 

#JaunpurNews : एसपी सिटी ने थाने का किया निरीक्षण, थपथपाई थानाप्रभारी की पीठ | #NayaSaveraNetwork

उसके बाद उन्होंने थाना कार्यालय का निरीक्षण किया। वहाँ पर रखे सभी रजिस्टर की जांच किया। रजिस्टर का रखरखाव बेहतर रहा। उसके बाद उन्होंने सीओ सिटी देवेश कुमार सिंह ने एसपी सिटी से बताया कि अब थाने के जितने भी जमीन के मामले जिसमें लेखपाल जाकर नाप करते है और पत्थर गड्डी करवाते है। उनकी लिखा पढ़ी होने लगी है। जिससे दोनो पक्ष अगर किसी प्रकार की बाद में गलत आरोप या काम करेंगे तो उन पर कार्यवाही होगी। इस कार्य का एसपी सिटी ने सराहना किया।

#JaunpurNews : एसपी सिटी ने थाने का किया निरीक्षण, थपथपाई थानाप्रभारी की पीठ | #NayaSaveraNetwork

इसके बाद उन्होंने मेस, बैरिक का निरीक्षण किया। उसके बाद वे महिला डेस्क पर जाकर महिला आरक्षी गुंजन यादव से आगंतुक रजिस्टर को देखा। उसमें सारे कालम सही से भरे हुए है। उन्होंने रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर के सराहना किया। उसके बाद थाने के बाहर कराए गए भराई का काम व वहां लगाए गए बेंच पर थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव की खुले मन से तारीफ किया। निरीक्षण के दौरान इंस्पेक्टर क्राइम संजय सिंह, एसआई धनुषधारी पांडेय, सजंय कुमार, श्रीप्रकाश यादव, विपुल राय, राजेश सिंह सेंगर सहित अन्य स्टॉप मौजूद रहा।

#JaunpurNews : एसपी सिटी ने थाने का किया निरीक्षण, थपथपाई थानाप्रभारी की पीठ | #NayaSaveraNetwork

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : कंपोजिट विद्यालय पंचहटिया धर्मापुर की प्रधानाध्यापक अर्चना रानी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राज यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें