#EntertainmentNews : सोनी बीबीसी अर्थ का ‘प्लैनेट अर्थ III’ आपकी कल्पनाओं से भी कहीं ज्यादा हैरतअंगेज होने वाला है | #NayaSaveraNetwork

#EntertainmentNews : सोनी बीबीसी अर्थ का ‘प्लैनेट अर्थ III’  आपकी कल्पनाओं से भी कहीं ज्यादा हैरतअंगेज होने वाला है | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

सोनी बीबीसी अर्थ अपनी चर्चित सीरीज- प्लैनेट  अर्थ का तीसरा पार्ट लॉन्च करने जा रहा है। इसका ट्रेलर जारी किया जा चुका है और लोगों को इस शो के बारे में थोड़ी जानकारी तो मिल ही चुकी है। यहां आपको कुछ बेहद ही कठिन जिंदगी के किस्से देखने मिलेंगे, जो आपकी कल्पनाओं से भी परे होंगे। आप जानवरों की दिलचस्प आदतों, प्रकृति की खूबसूरती और इंसानों के साथ उनके तालमेल की कहानी से रूबरू होंगे। इसके अलावा भी काफी कुछ देखने को मिलने वाला है। 




माइक गुंटन, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर, प्लैनेट  अर्थ III का कहना है, “वाइल्डलाइफ पर बनी किसी बेहतरीन सीरीज के लिए साउंड उसकी सबसे बड़ी अंदरूनी ताकत होती है और इसके लिए हमारे पुराने सहयोगी हंस व उनकी टीम से बेहतर कोई और हो नहीं सकता था। लेकिन जिस चीज ने इस म्यूजिक प्रोजेक्ट को इतना अद्भुत बनाया वो था रे और बैस्टिल का नयापन। क्रिएटिविटी का यह जोड़ बेमिसाल है और उससे जो भी चीज तैयार हुई है उसे देखकर आंखें फटी की फटी रह जाती हैं।  

प्लैनेट अर्थ III, धरती के सबसे अद्भुत जानवरों के ठिकानों और वन्यजीवों के माध्यम से अपनी पुरानी परंपरा को जारी रखते हुए दर्शकों को एक चौंका देने वाले सफर पर ले जाने वाला है। अत्याधुनिक तकनीक और गजब की सिनेमैटोग्राफी से ये सीरीज उन सभी जीवित प्राणियों के बीच के आपसी संबंधों को बड़ी ही बारीकी से दिखाती है। साथ ही आने वाली पीढ़ियों के लिए अपनी धरती को सुरक्षित रखने की जरूरत को भी समझने की भरपूर कोशिश करती है।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : प्रशस्य जेम्स के डायरेक्टर संदीप पाण्डेय की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : कंपोजिट विद्यालय पंचहटिया धर्मापुर की प्रधानाध्यापक अर्चना रानी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें