#SonbhadraNews : सड़क दुर्घटना में पुलिस उप निरीक्षक की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सोनभद्र। जिले के हाथीनाला थाना क्षेत्र केविण्ढमगंज थाने पर तैनात गाजीपुर निवासी उप निरीक्षक उमेश राय की मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों द्वारा आज दी गयी जानकारी के अनुसार अनुसार गाजीपुर जनपद के भांवरकोल थाना अंतर्गत परसदा गांव निवासी उमेश राय पुत्र उदय नारायण राय सोनभद्र जनपद के विण्ढमगंज थाने पर तैनात थे। शनिवार की देर रात वह कार से विण्ढमगंज थाने से पुलिस लाइन चुर्क के लिए निकले थे। वह जैसे ही दुद्धी हाथीनाला सड़क पर साऊडीह गांव के पास पहुचे थे तभी किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही मौत हो गई।