#JaunpurNews : प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात शव मिलने से सनसनी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। ककरापार प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार सुबह लगभग 58 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है। प्राथमिक विद्यालय सुबह से बारिश होने के कारण छात्रों के न जाने से बंद था।दो अध्यापक पहुंचे जो ऑफिस में ही थे।इसी दौरान विद्यालय के दूसरे छोर पर पड़ोस की महिला हैंडपंप पर पानी लेने गई देखा तो शोर मचाया। आसपास के लोग पहुंच गए। चौकीदार गजानंद ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।इस संबंध में चौकी प्रभारी पतरही राम नारायण गिरी ने बताया कि वह मांगने वाला है।पहचान नहीं हो पाई है।मर्चरी में शव पहचान के लिए रखा जाएगा।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News